IPO

Tata Capital IPO: सोमवार को शेयर बाजार में होगी एंट्री, लेटेस्ट GMP समेत जानिए पूरी डिटेल

Tata Capital IPO: सोमवार को शेयर बाजार में होगी एंट्री, लेटेस्ट GMP समेत जानिए पूरी डिटेल

Last Updated on October 12, 2025 19:47, PM by Pawan

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल लिमिटेड के शेयर सोमवार, 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। यह 2025 में भारत का सबसे बड़ा IPO है। इस ₹15,500 करोड़ के इश्यू को तीन दिन की बोली प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया।

टाटा कैपिटल का IPO फ्रेश इक्विटी और ऑफर फॉर सेल का तालमेल था। इसमें ₹6,846 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए। वहीं,प्रमोटर्स टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹8,665 करोड़ के शेयर बेचे।

1.95 गुना रहा सब्सक्रिप्शन

निवेशकों ने टाटा कैपिटल के 65.12 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। वहीं, केवल 33.34 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे। इसका मतलब कुल सब्सक्रिप्शन 1.95 गुना रहा। संस्थागत निवेशकों ने बोली में सबसे आगे रखा। कुल सब्सक्रिप्शन उनके लिए 3.42 गुना रहा। क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बिडर्स (QIBs) ने 32.44 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई।

गैर-संस्थागत निवेशकों ने 14.1 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। उनके लिए 7.11 करोड़ शेयर उपलब्ध थे। रिटेल निवेशकों ने भी पूरी हिस्सेदारी सब्सक्राइब की। उन्होंने 1.1 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 18.2 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। उनके लिए 16.6 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे।

लिस्टिंग से पहले GMP का हाल

अनलिस्टेड मार्केट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा कैपिटल की लिस्टिंग सोमवार को शांत रहने की संभावना है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ज्यादातर वक्त ₹0 से ₹6 प्रति शेयर के बीच रहा है। अगर लेटेस्ट GMP की बात करें, तो यह ₹-0.5 है, जो 0.15% के नेगेटिव रिटर्न का संकेत दे रहा है। हालांकि, ये सिर्फ अनुमानित दर है। असल लिस्टिंग प्राइस इन GMP कीमतों से अलग हो सकती है।

अन्य IPOs की तुलना

टाटा कैपिटल का IPO वीवर्क इंडिया और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के साथ खुला था। वीवर्क ने शुक्रवार को डेब्यू किया और पहले ट्रेडिंग सेशन में 2.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ। LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर मंगलवार को लिस्ट होंगे।

इस IPO को भारतीय इतिहास का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया इश्यू माना जा रहा है। इसमें कुल बोली लगभग ₹4.5 लाख करोड़ तक पहुंच गई। LG इलेक्ट्रॉनिक्स का GMP 33.60% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top