Last Updated on October 12, 2025 7:48, AM by Khushi Verma
Signature Global ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में उनका प्री-सेल्स 28 प्रतिशत घटकर 20.1 अरब रुपये रहा। कंपनी ने इस तिमाही में 33.47 एकड़ जमीन खरीदी।
Q2FY26 के लिए मुख्य ऑपरेशनल अपडेट:
कंपनी ने कहा, “हम अपने सभी ऑपरेटिंग मेट्रिक्स: प्री-सेल्स, कलेक्शन और नेट डेट में अपने अनुमानों को लेकर पूरी तरह से सहज हैं।”
परफॉर्मेंस समरी:
*उपरोक्त आंकड़े अनंतिम हैं, ऑडिट के अधीन।
`कृपया उपरोक्त जानकारी को रिकॉर्ड में लें।
