Last Updated on October 12, 2025 18:01, PM by Khushi Verma
Nifty Outlook: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तक निफ्टी बुल्स काफी उत्साहित थे। क्योंकि इंडेक्स ने नया वीकली हाई बनाया। फाइनेंस शेयरों ने तेजी की राह दिखाई। हालांकि, अब निवेशकों को डर है कि यह तेजी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकने वाली। खासकर, शुक्रवार और वीकेंड में चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए भारी टैरिफ को देखते हुए।
अब सोमवार, 13 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि पिछले हफ्ते बाजार में क्या खास हुआ।
पिछले हफ्ते बाजार का प्रदर्शन
निफ्टी 50 इंडेक्स ने पिछले हफ्ते 1.6% की तेजी दर्ज की, जो पिछले तीन महीनों में सबसे अच्छा रहा। इंडेक्स ने 25,330 का वीकली हाई लेवल भी बनाया। यह लगातार छह में से पांच हफ्ते में बढ़त दर्ज करने वाला रहा। लेकिन, हालिया घटनाक्रम के बाद अब सोमवार के कारोबारी सत्र में चुनौतियां बढ़ सकती हैं।
अमेरिका-चीन तनाव का असर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका 1 नवंबर से चीन से आयात पर 100% और टैरिफ लगाएगा। उन्होंने दावा किया कि चीन ने हाल ही में ‘दुश्मनी’ वाला रुख दिखाया है। ट्रंप ने महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के निर्यात पर भी रोक लगा दी है।
ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में एक ही दिन में 2 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट आई। क्रिप्टो और अन्य जोखिम भरे संपत्ति में भी भारी नुकसान हुआ। अमेरिका के स्टॉक्स ने सप्ताह की सभी बढ़त एक ही दिन में खो दी।
एक्सपर्ट का मानना है कि भारत पर इसका सीधे असर नहीं होगा। लेकिन, अगर ग्लोबल मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर हुआ, तो भारतीय बाजार में भी हलचल देखी जा सकती है।
किन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
सोमवार को Avenue Supermarts के रिजल्ट पर मार्केट का रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा। आईटी दिग्गज HCLTech भी अपने नतीजों का ऐलान करेगी। Anand Rathi Wealth भी सोमवार को रिजल्ट रिपोर्ट करेगा।
साथ ही, सोमवार को 2025 का भारत का सबसे बड़ा IPO, Tata Capital, लिस्ट होने का है। वहीं, Tata Motors के लिए यह आखिरी ट्रेडिंग दिन है, इसके कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट से पहले। रिकॉर्ड डेट के अगले दिन स्टॉक अपने CV बिजनेस के बिना ट्रेड करेगा।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
पिछले सत्र में Nifty अपने ऊपरी स्तरों से करीब 50 अंक फिसलकर बंद हुआ था, लेकिन पूरे हफ्ते में बढ़त रहने से इस गिरावट को लेकर कोई चिंता नहीं रही। नीचे की ओर पहला अहम सपोर्ट जोन 25,250-25,150 रहेगा, क्योंकि शुक्रवार का इंट्राडे लो 25,156 पर बना था। फिलहाल 25,000 का स्तर थोड़ा दूर है, लेकिन अगर सोमवार को बाजार गैप-डाउन खुला तो यह स्तर फिर से ध्यान में आ सकता है।
Kotak Securities के Amol Athawale ने कहा कि 20-DMA (25,000) निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट रहेगा। अगर यह स्तर टूटता है, तो मौजूदा अपट्रेंड कमजोर पड़ सकता है और ट्रेडर्स को अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलने की जरूरत हो सकती है। वहीं, ऊपर की ओर अगला हर्डल 25,448 रहेगा। अगर यह स्तर पार हो गया तो निफ्टी 25,700 तक पहुंच सकता है।
HDFC Securities के Nagaraj Shetti के मुताबिक, फिलहाल निफ्टी में अपट्रेंड कायम है और अगला टारगेट 18 सितंबर का हाई 25,450 रहेगा। वहीं, निचले स्तर पर सपोर्ट 25,150 पर बना हुआ है।
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन सभी एक्सपर्ट्स की राय ट्रंप के चीन पर टैरिफ के ऐलान से पहले दी गई थी।
निफ्टी बैंक की स्थिति
निफ्टी बैंक पिछले हफ्ते सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा। इसमें 2% की और तेजी आई। इंडेक्स पिछले नौ में से आठ ट्रेडिंग सत्रों में बढ़ा और इस दौरान 3,500 से अधिक अंक चढ़ा। शुक्रवार की क्लोजिंग तक इंडेक्स अपने ऐतिहासिक हाई लेवल से केवल 1,000 अंक दूर था।
56,200-56,000 का क्षेत्र संभावित नीचे की चाल के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। ऊपर की ओर, शुक्रवार का उच्च स्तर 56,760 अहम होगा, क्योंकि इंडेक्स ने इस स्तर से 150 से अधिक गिरावट के साथ बंद किया था।
Bank Nifty को रेजिस्टेंस
Choice Broking के Hardik Matalia ने कहा कि Bank Nifty को 56,800-57,000 के बीच मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने ट्रेडर्स को सलाह दी कि वे सतर्क रहें। डिप्स पर खरीदारी (buy on dips) की स्ट्रैटेजी अपनाएं और मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सख्त स्टॉप-लॉस का पालन करें। इससे जोखिम को बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा।
