Uncategorized

Multibagger Stocks: पैसा छापने की मशीन बने ये 3 धुरंधर कौन? ₹10,000 को इसी साल 2 लाख तक पहुंचा दिया

Multibagger Stocks: पैसा छापने की मशीन बने ये 3 धुरंधर कौन? ₹10,000 को इसी साल 2 लाख तक पहुंचा दिया

Last Updated on October 12, 2025 7:48, AM by Khushi Verma

साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। ऐसे माहौल में भी कुछ शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। स्‍वदेशी इंडस्‍ट्रीज एंड लीजिंग, अरुणिस एडोब और ब्‍ल्‍यू पर्ल एग्रीवेंचर्स जैसी कंपनियों ने छोटे निवेश को बड़ा मुनाफा दिया है। इन शेयरों ने 10,000 रुपये के निवेश को 2 लाख रुपये तक पहुंचा दिया है।

नई दिल्‍ली: साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बाजार के सामने चुनौती पेश करते रहे हैं। ऐसे मुश्किल माहौल में भी कुछ ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन शेयरों ने 10,000 रुपये के छोटे निवेश को 2 लाख रुपये तक पहुंचा दिया है।इनमें से सबसे पहले बात करते हैं स्‍वदेशी इंडस्‍ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड की। यह कंपनी अलग-अलग चीजों का व्यापार करती है। साल 2025 की शुरुआत में इसका शेयर सिर्फ 2.92 रुपये का था। अब यह बढ़कर 72.86 रुपये हो गया है। यह 2,395% की जबरदस्त बढ़ोतरी है। अगर किसी ने साल की शुरुआत में इसमें 10,000 रुपये लगाए होते तो आज उसके 2 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गए होते। शुक्रवार को भी इस शेयर में तेजी देखी गई। यह 1.99% बढ़कर 72.86 रुपये पर बंद हुआ।

दूसरा नाम है अरुण‍िस एडोब का

इस लिस्ट में दूसरा नाम है अरुणिस एडोब लिमिटेड का। यह कंपनी रियल एस्टेट और इन्‍फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है। जमीन खरीदती है, प्रोजेक्ट बनाती है और उनका निर्माण करती है। इस साल इसके शेयर की कीमत 7.81 रुपये से बढ़कर 91.89 रुपये हो गई है। यह शेयरधारकों के लिए 1,076% का बड़ा मुनाफा है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण फिलहाल 468 करोड़ रुपये है।

ब्‍ल्‍यू पर्ल एग्रीवेंचर्स ने द‍िया 596% र‍िटर्न

एक और शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनी है ब्‍ल्‍यू पर्ल एग्रीवेंचर्स लिमिटेड। यह एग्रो-प्रोडक्ट्स कंपनी है जो मसाले, तिलहन और अनाज जैसे सामानों का कारोबार करती है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को खूब फायदा पहुंचाया है। साल 2025 में इसका शेयर 13.17 रुपये से बढ़कर 91.75 रुपये पर पहुंच गया है। यह 596% की अच्छी खासी बढ़ोतरी है। हालांकि, शुक्रवार को कुछ मुनाफावसूली के कारण यह शेयर 1.98% गिरकर 91.75 रुपये पर बंद हुआ। इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,528 करोड़ रुपये है।

यह दिखाता है कि मुश्किल बाजार में भी सही शेयरों में निवेश करके अच्छा पैसा बनाया जा सकता है। इन कंपनियों ने साबित कर दिया है कि छोटे निवेश भी बड़े फायदे दे सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top