IPO

LG Electronics India IPO: बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद क्या लिस्टिंग भी रहेगी शानदार? क्या हिंट दे रहा है GMP

LG Electronics India IPO: बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद क्या लिस्टिंग भी रहेगी शानदार? क्या हिंट दे रहा है GMP

Last Updated on October 12, 2025 9:47, AM by Khushi Verma

LG Electronics India IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का 11607 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू धमाकेदार साबित हुआ है। इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 54.02 गुना भरकर बंद हुआ। 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सक्रिप्शन वैल्यू हासिल करने वाला यह इंडिया का पहला IPO बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड बजाज हाउसिंग फाइनेंस के सितंबर 2024 में आए 6560 करोड़ रुपये के इश्यू के नाम था। इस IPO में निवेशकों की तरफ से कुल 3.24 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी।

अब 14 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। ग्रे मार्केट के प्रीमियम को देखकर उम्मीद है कि IPO निवेशकों को अच्छा गेन हासिल हो सकता है। investorgain.com के मुताबिक, LG Electronics India के शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 391 रुपये (34.30%) के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। प्रीमियम पहले से बढ़ चुका है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

LG Electronics India लिस्टिंग पर बदल पाएगी इतिहास?

भारत में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के IPO और उनकी लिस्टिंग का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। बड़ी कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को निराश किया है। अक्टूबर 2024 में हुंडई मोटर इंडिया देश का सबसे बड़ा IPO लेकर आई थी। इसका साइज 27,858.75 करोड़ रुपये था और यह 2.37 गुना भरा था। लिस्टिंग के पहले दिन इसके शेयरों में 7% से ज्यादा की गिरावट आई थी। इससे पहले मई 2022 में सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का 20,557.23 करोड़ रुपये का IPO 2.95 गुना भरा था। लिस्टिंग के पहले दिन ही शेयर लगभग 8% गिर गए थे। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का 2021 में आया 18,300 करोड़ रुपये का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लिस्टिंग पर शेयरों में 25% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी।

पूरी तरह से OFS था IPO

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, साउथ कोरिया की LG की इंडिया यूनिट है। यह होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। इसके प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं।

LG Electronics India IPO 7-9 अक्टूबर के बीच खुला था। IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। पेरेंट कंपनी LG ने 10.18 करोड़ शेयर बेचे। नए शेयर जारी नहीं होने के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई पैसा हासिल नहीं होगा। जुटाया गया अमाउंट पेरेंट कंपनी एलजी के पास जाएगा। कंपनी ने IPO से पहले 135 एंकर इनवेस्टर्स से 3474.90 करोड़ रुपये जुटाए।

LG Electronics India की वित्तीय सेहत

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को वित्त वर्ष 2025 में 2203.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। यह वित्त वर्ष 2024 के 1511 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के मुकाबले 45.8 प्रतिशत अधिक है। रेवेन्यू 14.1 प्रतिशत बढ़कर 24366.6 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 21,352 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में प्रॉफिट 24.5 प्रतिशत गिरकर 513.3 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू भी 2.3 प्रतिशत घटकर 6,262.9 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 351 बेसिस पॉइंट गिरकर 11.43 प्रतिशत पर आ गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top