Last Updated on October 12, 2025 9:50, AM by Khushi Verma
NHPC Project: BSE 200 में शामिल नवरत्न पीएसयू NHPC पर वीकेंड में बड़ा अपडेट आया है. सरकारी कंपनी ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने राजस्थान के बीकानेर में अपने 300 मेगावाट के करणीसर सोलर पावर प्रोजेक्ट को पूरी क्षमता के साथ कमर्शिल संचालन के लिए तैयार कर दिया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में NHPC का शेयर हल्की तेजी के साथ सपाट बंद हुआ. वहीं, पिछले पांच दिन में शेयर ने 0.50% रिटर्न दिया है. इस अपडेट के बाद शेयर सोमवार को फोकस में रहेगा.
सफल ट्रायल रन का मिला सर्टिफिकेट
NHPC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक प्रोजेक्ट के पांचवें और आखिरी चरण की शेष 85.72 मेगावाट क्षमता के सफल ट्रायल रन का सर्टिफिकेट 10 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हो गया है.
तय समय सीमा से पहले प्रोजेक्ट पूरा
-
- कंपनी के मुताबिक पूरे 300 मेगावाट का प्लांट अब कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने के लिए तैयार हो गया है.
-
- इससे पहले 30 सितंबर 2025 की अपनी फाइलिंग में कंपनी ने बताया था कि अंतिम चरण को पूरा करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी थी. इसका मतलब है कंपनी ने बदली समय सीमा से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया है.
पंजाब को मिलेगी बिजली
आपको बता दें कि प्रोजेक्ट से तैयार हुई बिजली पंजाब को मिलेगी. पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (PSERC) और एकमात्र लाभार्थ पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मंजूरी के बाद 25 साल की अवधि का बिजली उपयोग समझौता शुरू हो जाएगा.
2000 MW प्रोजेक्ट पर अपडेट
-
- NHPC ने इससे पहले 10 अक्टूबर 2025 को 2000 मेगावाट की सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर भी अपडेट शेयर किया था.
-
- नेशनल डैम सिक्युरिटी अथॉरिटी (NDSA) की परमिशन मिलने के बाद प्रोजेक्ट के जलाशय को भरना शुरू कर दिया गया था.
-
- इस बड़े प्रोजेक्ट की 250 मेगावाट की 4 यूनिट्स (कुल 1000 मेगावाट) पहले ही तैयार हो चुकी है और इन्हें चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान चालू करने की योजना है.
NHPC के प्रमुख प्रोजेक्ट्स का अपडेट
परियोजना का नाम | कुल क्षमता | वर्तमान स्थिति |
करणीसर सोलर पावर प्रोजेक्ट, बीकानेर | 300 मेगावाट |
पूरी क्षमता (300 मेगावाट) व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार है.
|
सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट | 2000 मेगावाट |
जलाशय भरने का काम शुरू हो गया है; 1000 मेगावाट इसी वित्त वर्ष में चालू करने की योजना है.
|
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में BSE पर NHPC का शेयर 0.42% या 0.36 अंकों की तेजी के साथ 87.07 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.29% या 0.25 अंकों की बढ़त के साथ 86.92 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 93.19 रुपए और वीक लो 71 रुपए है. कंपनी का शेयर साल की शुरुआत से अब तक 6.08% तक चढ़ चुका है. पिछले 6 महीने में 3.23% का रिटर्न दिया है. सालभर में ये सरकारी स्टॉक 4.40% तक कमजोर हो चुका है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल: NHPC के बीकानेर सोलर प्रोजेक्ट पर क्या ताजा अपडेट है?
जवाब: NHPC का 300 मेगावाट का करणीसर सोलर प्रोजेक्ट, बीकानेर अब पूरी क्षमता के साथ व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार है.
सवाल: इस सोलर प्लांट की कुल क्षमता कितनी है?
जवाब: इस सोलर प्लांट की कुल क्षमता 300 मेगावाट है.
सवाल: बीकानेर प्रोजेक्ट से बिजली कौन खरीदेगा?
जवाब: इस प्रोजेक्ट से बिजली का एकमात्र खरीदार पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) होगा, जिसके साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता किया जाएगा.
सवाल: NHPC के सुबनसिरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की क्या स्थिति है?
जवाब: 2000 मेगावाट की सुबनसिरी परियोजना में जलाशय भरने का काम शुरू हो गया है और 1000 मेगावाट क्षमता को इसी वित्त वर्ष 2025-26 में चालू करने की योजना है.
सवाल: क्या बीकानेर प्रोजेक्ट अपने समय पर पूरा हुआ?
जवाब: प्रोजेक्ट की अंतिम 85.72 मेगावाट क्षमता को पूरा करने की संशोधित समय सीमा 31 अक्टूबर, 2025 थी, लेकिन कंपनी ने इसे उससे पहले ही पूरा कर लिया.
