Last Updated on October 14, 2025 7:49, AM by Pawan
Market cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जारी सकारात्मक रुझानों के बीच सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,94,148.73 करोड़ रुपये बढ़ा. सबसे ज्यादा फायदा टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ.
पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1,293.65 अंक यानी 1.59% की तेजी दर्ज की गई, जिससे कंपनियों के बाजार मूल्य में उल्लेखनीय इजाफा हुआ. इस दौरान निवेशकों की सेंटीमेंट मजबूत रही और कई ब्लू-चिप कंपनियों ने दमदार प्रदर्शन किया.
किन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा?
-
- बीते हफ्ते में टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 45,678.35 करोड़ रुपये बढ़कर 10,95,701.62 करोड़ रुपये हो गया.
-
- इन्फोसिस (Infosys) का बाजार मूल्यांकन 28,125.29 करोड़ रुपये बढ़कर 6,29,080.22 करोड़ रुपये हुआ.
-
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मूल्यांकन 25,135.62 करोड़ रुपये बढ़कर 15,07,025.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
-
- भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बाजार हैसियत 25,089.27 करोड़ रुपये बढ़कर 11,05,980.35 करोड़ रुपये हो गई.
-
- रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 25,035.08 करोड़ रुपये बढ़कर 18,70,120.06 करोड़ रुपये रहा.
-
- बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का बाजार पूंजीकरण 21,187.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,995.74 करोड़ रुपये हो गया.
-
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 12,645.94 करोड़ रुपये बढ़कर 8,12,986.64 करोड़ रुपये हो गया.
-
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मूल्यांकन 11,251.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,86,367.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
किन कंपनियों का मार्केट कैप घटा?
इस रुख के उलट एलआईसी (LIC) का मार्केट कैप 4,648.88 करोड़ रुपये घटकर 5,67,858.29 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन 3,571.37 करोड़ रुपये घटकर 5,94,235.13 करोड़ रुपये रहा.
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा
