Last Updated on October 12, 2025 8:42, AM by Pawan
कल की बड़ी खबर रिलायंस पावर से जुड़ी रही। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस पावर लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अशोक कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में काफी बढ़त देखने को मिली। सोने की कीमत हफ्तेभर में 4,571 रुपए (4%) बढ़कर ₹1,21,525 हो गई। चांदी का भाव एक हफ्ते में 18,890 रुपए (12.90%) बढ़कर ₹1,64,500 तक पहुंच गया।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. रिलायंस पावर के CFO गिरफ्तार: फंड ट्रांसफर में फर्जीवाड़े का आरोप; कंपनी पर ED-CBI की जांच चल रही

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस पावर लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अशोक कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पाल पर अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप (ADA) से जुड़े ₹68.2 करोड़ के फर्जी बैंक गारंटी और इनवॉइसिंग का आरोप है।
2. चीन पर ट्रम्प का 100% टैरिफ, भारत को फायदा: टेक्सटाइल से लेकर फुटवियर जैसे सेक्टर में एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से भारतीय एक्सपोर्टर्स को फायदा हो सकता है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक दिन पहले चीन पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को अमेरिकी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा।
3. चांदी इस हफ्ते ₹19,000 महंगी हुई: यह 13% बढ़ोतरी, सोना भी 4% चढ़ा; इस साल सोना ₹45,363 और चांदी ₹78,483 महंगी हुई

इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में काफी बढ़त देखने को मिली। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत हफ्तेभर में 4,571 रुपए (4%) बढ़कर ₹1,21,525 हो गई। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन (3 अक्टूबर) कीमत ₹1,16,954 पर थी। वहीं, चांदी की कीमत में इस दौरान और भी ज्यादा तेजी देखी गई। 3 अक्टूबर को चांदी का भाव ₹1,45,610 प्रति किलोग्राम था, जो 10 अक्टूबर तक 18,890 रुपए (12.90%) बढ़कर ₹1,64,500 तक पहुंच गया।
4. डी-मार्ट को दूसरी-तिमाही में ₹746 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹16,219 करोड़; 2025 में अब तक कंपनी का शेयर 21% चढ़ा

रिटेल चेन डी-मार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 746 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 5.07% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में भी कंपनी को ₹710 करोड़ का ही मुनाफा हुआ था।
5. टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹1.94 लाख करोड़ बढ़ी: TCS टॉप गेनर रही, वैल्यू ₹45,678 करोड़ बढ़ी; LIC और HUL का मार्केट कैप गिरा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 1,94,149 करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर रही। कंपनी की वैल्यू ₹45,678 करोड़ बढ़कर ₹10.96 लाख करोड़ हो गई है।

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


