IPO

IPOs This Week: 13 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics India समेत 10 कंपनियां होंगी लिस्ट, केवल एक नया IPO

IPOs This Week: 13 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics India समेत 10 कंपनियां होंगी लिस्ट, केवल एक नया IPO

Last Updated on October 11, 2025 11:54, AM by Khushi Verma

13 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि केवल एक नया IPO खुलेगा। हालांकि यह इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 6 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics समेत 10 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल…

Midwest IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 451 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 15 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 1014-1065 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 14 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयर BSE, NSE पर 24 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

पहले से खुले IPO

Shlokka Dyes IPO: यह इश्यू 30 सितंबर से ओपन है और 14 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी 57.79 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक यह IPO 60 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। प्राइस बैंड 88-91 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी की लिस्टिंग BSE SME पर 17 अक्टूबर को हो सकती है।

Canara Robeco Asset Management Co. IPO: 1326.13 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को खुला था और 13 अक्टूबर को बंद होने वाला है। प्राइस बैंड 253-266 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 56 शेयर है। IPO अभी तक 44 प्रतिशत भरा है। लिस्टिंग BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को होने वाली है।

Rubicon Research IPO: यह 9 अक्टूबर को खुला था और 13 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी 1377.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू अभी तक 2.49 गुना सब्स​क्राइब हुआ है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 461-485 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 30 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE, NSE पर 16 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

Sihora Industries IPO: 10.56 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 10 अक्टूबर को ओपन हुआ था। इसमें 66 रुपये के प्राइस पर और 2000 शेयरों के लॉट में 14 अक्टूबर तक पैसे लगा सकते हैं। IPO अभी तक 31 प्रतिशत भरा है। कंपनी के शेयर BSE SME पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

Canara HSBC Life Insurance Co. IPO: यह पब्लिक इश्यू 10 अक्टूबर को खुला था और अभी तक 9 प्रतिशत भरा है। प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 140 शेयर है। कंपनी 2517.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 14 अक्टूबर को IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE, NSE पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

SK Minerals & Additives IPO: 41.15 करोड़ रुपये का इश्यू 10 अक्टूबर को खुला था और 14 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। बोली 120-127 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1000 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं। यह IPO अभी तक 14 प्रतिशत भरा है। शेयर BSE SME पर 17 अक्टूबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 13 अक्टूबर को BSE, NSE पर Tata Capital के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। 14 अक्टूबर को BSE, NSE पर LG Electronics India के शेयरों के लिस्ट होने की उम्मीद है। इसी दिन BSE SME पर Mittal Sections के शेयर लिस्ट हो सकते हैं। 16 अक्टूबर को BSE, NSE पर Canara Robeco Asset Management Co. और Rubicon Research के शेयर शुरुआत करेंगे। 17 अक्टूबर को BSE, NSE पर Canara HSBC Life Insurance Co. और Anantam Highways InvIT की लिस्टिंग होगी। इसी दिन BSE SME पर Shlokka Dyes, SK Minerals & Additives और Sihora Industries के लिस्ट होने की उम्मीद है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top