World

यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की ने ट्रंप को किया फोन, पूछा-जब एक युद्ध रुक सकता है तो दूसरा क्यों नहीं?

यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की ने ट्रंप को किया फोन, पूछा-जब एक युद्ध रुक सकता है तो दूसरा क्यों नहीं?

Last Updated on October 11, 2025 20:57, PM by Pawan

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की ने 11 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया। उन्होंने ट्रंप से रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने में उनकी मदद मांगी। हाल में ट्रंप की मध्यस्थता के बाद बीते दो सालों से चल रहे इजराइल-हमास की लड़ाई रुक गई है। जेलेंस्की ने मध्यपूर्व के दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने में ट्रंप की कोशिशों की तारीफ की।

जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्रिया येरमैक ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट ट्रंप के साथ हुई बातचीत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ बात कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। बातचीत के बाद जेलेंस्की ने भी इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। उन्होंने इसमें कहा, “मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की। यह काफी पॉजिटिव और प्रोडक्टिव रही। मैंने मिडिलईस्ट में युद्ध रुकवाने में उनकी सफलता पर उन्हें शुक्रिया कहा।”

जेलेंस्की ने कहा कि मिडिलईस्ट में युद्ध रुकवाना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “अगर किसी एक इलाके में लड़ाई रोकी जा सकती है तो फिर दूसरी लड़ाइयां भी क्यों नहीं रोकी जा सकतीं। इनमें रूसी लड़ाई भी शामिल है।” उन्होंने कहा कि मैंने ट्रंप को हमारे एनर्जी सिस्टम पर रूस के हमलों के बारे में बताया। हम हमारी मदद करने की उनकी इच्छा के लिए उनकी तारीफ करते हैं। हमने हमारे डिफेंस को मजबूत बनाने के मौकों के बारे में भी बातचीत की। हमने उन ठोस एग्रीमेंट पर भी बातचीत की जिस पर हम बातचीत कर रहे हैं।

जेलेंस्की ने ट्रंप से यह बातचीत तब की है, जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। 10 अक्टूबर को रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बनाया। इससे पूरे देश में अंधेरा छा गया। हालांकि, 11 अक्टूबर को कीव में करीब 8,00,000 लोगों की बिजली सप्लाई बहाल हो गई। ट्रंप को फोन करने के जेलेंस्की के कदम से यह पता चलता है कि वह रूस के साथ समझौते में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और मध्यस्थता चाहते हैं। वह इस लड़ाई को बंद कराने के लिए कूटनीतिक स्तर पर कोशिश कर रहे हैं।

फरवरी में ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में एक मीटिंग में तकरार के बाद से उनके साथ जेलेंस्की के रिश्ते में नाटकीय बदलाव आया है। ट्रंप ने जेलेंस्की को एक अच्छा इनसान बताया है। उन्होंने यूक्रेन को मदद जारी रखने का भी भरोसा दिया है। फरवरी 2022 से ही रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई जारी है। सितंबर में न्यूयॉर्क में यूएन जनरल एसेंबली के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top