Uncategorized

इस हफ्ते हुई बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी, जानिए कैसा रहेगा अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट का रुख

इस हफ्ते हुई बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी, जानिए कैसा रहेगा अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट का रुख

Last Updated on October 11, 2025 19:21, PM by Pawan

भारतीय शेयर बाजार ने इस हफ्ते मजबूती के साथ कारोबार खत्म किया. पिछले दो सत्रों में बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान बाजार की ओर बना रहा. सप्ताह के आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए.

आरबीआई के फैसले से बैंकिंग सेक्टर को मिला बल

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने इस सप्ताह रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखने का निर्णय लिया. इस फैसले से बैंकिंग सेक्टर को मजबूती मिली और निवेशकों ने बैंकिंग शेयरों में बढ़-चढ़कर खरीदारी की. सरकार द्वारा एसबीआई (SBI) का नेतृत्व करने के लिए निजी क्षेत्र के अनुभवी पेशेवरों को शामिल करने की योजना ने भी बैंकिंग शेयरों में विश्वास बढ़ाया.

फार्मा और आईटी शेयरों में भी जबरदस्त तेजी

अमेरिकी सीनेट द्वारा बायोसिक्योर एक्ट (Biosecure Act) को दोबारा लागू करने से भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, इस एक्ट के रिवाइव होने से भारत के कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) सेक्टर को बड़ा फायदा होगा. आईटी शेयरों में भी इस हफ्ते तेजी देखी गई. ग्लोबल आईटी सर्विसेज की बढ़ती मांग और तिमाही नतीजों से पहले पॉज़िटिव सेंटिमेंट ने निवेशकों का रुख मजबूत रखा.

सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार बढ़त

 

शुक्रवार के कारोबारी दिन में फार्मा और बैंकिंग शेयरों की खरीदारी ने बाजार को ऊपर खींचा. सुबह सेंसेक्स 82,075 अंकों पर खुला और दिन में 82,654 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 328 अंक यानी 0.4% की बढ़त के साथ 82,500 पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी रफ्तार में आगे बढ़ा और दिन में 25,330.75 के स्तर तक गया. अंत में यह 103.55 अंक या 0.4% की तेजी के साथ 25,285.35 पर बंद हुआ.

साप्ताहिक प्रदर्शन भी रहा मजबूत

पिछले सप्ताह निफ्टी इंडेक्स में 391 अंकों या 1.57% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि सेंसेक्स 1,000 अंकों यानी करीब 1.35% चढ़ा. इससे साफ है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और वे तिमाही नतीजों से पहले पॉज़िटिव मूड में हैं.

बाजार में और तेजी की संभावना

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के एनालिस्ट हार्दिक मटालिया के अनुसार, वीकली चार्ट पर निफ्टी ने “कप एंड हैंडल” पैटर्न बनाया है. यह पैटर्न आमतौर पर तेजी का संकेत देता है. बढ़ते वॉल्यूम के साथ अगर यह पैटर्न निर्णायक रूप से टूटता है, तो बाजार में आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है.

आईटी, फार्मा और बैंकिंग आगे

इस हफ्ते निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.89%, निफ्टी फार्मा 2.12% और निफ्टी बैंक 1.84% चढ़ा. इन तीनों सेक्टर्स ने बाजार की रफ्तार को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले हफ्ते में भी यही सेक्टर बाजार की दिशा तय करेंगे.

निवेशकों की नजर अब तिमाही नतीजों पर

कमाई के सीजन (Earnings Season) की शुरुआत के साथ निवेशकों की नजर अब प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर नतीजे उम्मीद से बेहतर रहते हैं, तो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है.

कुल मिलाकर, भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते का समापन मजबूती के साथ किया. बैंकिंग, आईटी और फार्मा सेक्टर में बढ़त ने निवेशकों को उत्साहित किया है. आरबीआई के स्थिर रेपो रेट और अंतरराष्ट्रीय संकेतों ने बाजार की दिशा को सकारात्मक बनाए रखा. आने वाले हफ्तों में तिमाही नतीजे बाजार की अगली चाल तय करेंगे.

खबर से जुड़े FAQs

1. इस हफ्ते शेयर बाजार क्यों बढ़ा?

बैंकिंग, आईटी और फार्मा सेक्टर में मजबूत खरीदारी से बाजार में तेजी आई.

2. सेंसेक्स और निफ्टी कितने बढ़े?

सेंसेक्स 328 अंक और निफ्टी 103 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए.

3. कौन से सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया?

आईटी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे रहे.

4. आरबीआई के फैसले का क्या असर पड़ा?

रेपो रेट स्थिर रखने से बैंकिंग शेयरों में निवेशकों का भरोसा बढ़ा.

5. आगे बाजार का रुख कैसा रह सकता है?

तिमाही नतीजों और ग्लोबल संकेतों के आधार पर बाजार में और तेजी की उम्मीद है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top