Uncategorized

Tata Capital IPO Allotment: टाटा कैपिटल आईपीओ के शेयर मिले या नहीं? जानें कैसे चेक करें स्टेटस, जीएमपी ने फिर किया निराश

Tata Capital IPO Allotment: टाटा कैपिटल आईपीओ के शेयर मिले या नहीं? जानें कैसे चेक करें स्टेटस, जीएमपी ने फिर किया निराश

Last Updated on October 9, 2025 11:07, AM by Pawan

 

Tata Capital IPO Allotment Status: टाटा कैपिटल के आईपीओ का अलॉटमेंट आज होगा। अगर आपने इसके लिए बोली लगाई थी आपको आज पता चल जाएगा कि इसके शेयर मिलेंगे या नहीं।

टाटा कैपिटल आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस
 
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल के आईपीओ की बुकिंग बंद हो गई है और आज 9 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है। 15,512 करोड़ रुपये का यह आईपीओ कल बुधवार को बोली के तीसरे और आखिरी दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। यह आईपीओ 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। यानी 33.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने 33.64 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। इसका मतलब है कि जितने शेयर ऑफर किए गए थे, उससे ज्यादा की मांग थी। इस मांग में सबसे बड़ा योगदान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का रहा।

कैसे चेक करें स्टेटस?

टाटा कैपिटल आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस दो तरह से चेक कर सकते हैं। पहला तरीका है रजिस्ट्रार की वेबसाइट ( MUFG Intime India ) पर जाकर। दूसरा तरीका है BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की वेबसाइट पर जाकर। जैसे ही अलॉटमेंट लाइव होगा, आप इन जगहों पर अपना स्टेटस देख पाएंगे।

पहला तरीका

  • रजिस्ट्रार की वेबसाइट in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं।
  • ड्रॉपडाउन मेनू में टाटा कैपिटल आईपीओ सेलेक्ट करें।
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं।

 

दूसरा तरीका

  • BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • अब Issue Type में Equity सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Issue Name में Tata Capital Limited सेलेक्ट करें।
  • अब Application No या PAN नंबर डालें और सबमिट करें। आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं।

 

जिन्हें नहीं मिले, उनके पैसों का क्या?

जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके पैसे या यूपीआई मैंडेट 10 अक्टूबर तक वापस आ जाएंगे। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट हुए हैं, उनके डीमैट अकाउंट में 10 अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। टाटा कैपिटल के शेयर 13 अक्टूबर को BSE और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) दोनों पर लिस्ट हो सकते हैं।

ग्रे मार्केट में और गिर गया भाव

ग्रे मार्केट टाटा कैपिटल आईपीओ का जीएमपी और गिर गया है। कल बोली के आखिरी दिन भी इसमें गिरावट आई। गुरुवार सुबह 10:30 बजे इसका जीएमपी 1.07% के साथ 329.5 रुपये पर था। यानी प्रति शेयर निवेशकों को 3.50 रुपये का फायदा दिख रहा है। इससे पहले जिस दिन आईपीओ खुला था, तब इसका जीएमपी बढ़ गया था।

हालांकि बाजार के जानकारों का मानना है कि यह कम ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) निवेशकों की रुचि की कमी नहीं, बल्कि कंपनी के सही वैल्यूएशन को दर्शाता है। उनका कहना है कि आईपीओ की कीमत लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एकदम सही रखी गई थी। टाटा कैपिटल का बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है। यह अलग-अलग तरह के लोन देती है, रिस्क मैनेजमेंट अच्छे से करती है और डिजिटल लेंडिंग पर भी ध्यान दे रही है। इन सब वजहों से कंपनी में लगातार ग्रोथ की अच्छी संभावना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top