Uncategorized

सोना छोड़िए अब चांदी तोड़ने वाला है 45 सालों का रिकॉर्ड, इस साल दे चुका है 65% रिटर्न

सोना छोड़िए अब चांदी तोड़ने वाला है 45 सालों का रिकॉर्ड, इस साल दे चुका है 65% रिटर्न

Last Updated on October 9, 2025 12:04, PM by Pawan

पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार को लेकर निवेशकों का क्रेज बढ़ा है, लेकिन इस साल सोना-चांदी ने कमाल कर दिया है. 2025 में अब तक निफ्टी ने नेट आधार पर करीब 6% का रिटर्न दिया है, वही गोल्ड ने 50% और चांदी ने तो 65% का धमाकेदार रिटर्न दिया है. बता दें कि चांदी इस समय 45 साल के स्तर को पार करने की तैयारी में है. अगर चांदी ने इस स्तर को पार कर लिया तो स्ट्रक्चरल मल्टी डेकेडल ग्रोथ देखा जा सकता है.

डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर चांदी का भाव इस समय 1.5 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है, जबकि गोल्ड का भाव 1.22 लाख रुपए प्रति दस ग्राम पर है. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव इस समय 49 डॉलर प्रति आउंस चल रहा है जबकि गोल्ड 4000 डॉलर प्रति आउंस को पार कर लिया है.

49 डॉलर प्रति आउंस पर चांदी

2025 में अब तक गोल्ड ने 50% का रिटर्न दिया है, जबकि चांदी ने 65% से अधिक रिटर्न दिया है. इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 29 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी जबकि गोल्ड 2635 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा था.

1980 में चांदी ने 49.45 डॉलर का हाई बनाया था

 

चांदी इस समय लाइफ हाई टेरिटरी में ट्रेड कर रही है. फिलिप कैपिटल की कमोडिटी रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, 1980 में इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव 49.45 डॉलर प्रति आउंस था जो इसका सर्वोच्च स्तर है. उसके बाद इसमें करेक्शन आया और यह 5 डॉलर तक फिसला और करीब दो दशक तक चांदी इसी रेंज में कारोबार किया.

2011 में चांदी ने फिर 49.5 डॉलर का हाई बनाया

ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद फिर से चांदी में तेजी की शुरुआत हुई और 2011 में वापस चांदी ने 49.54 डॉलर का नया हाई बनाया लेकिन यह सस्टेन नहीं कर पाया. बता दें कि 2009 में चांदी का औसत भाव 15 डॉलर प्रति आउंस था. इसके मुकाबले अगले एक  2-3 सालों में यह तीन गुना से ज्यादा हो गया था.

चांदी फिर से 49 डॉलर के पार पहुंची

2025 के शुरू में चांदी का भाव 29 डॉलर प्रति आउंस था और यह फिलहाल 49 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रही है. पिछले 45 सालों में चांदी ने दो मौकों पर 50 डॉलर के ठीक नीचे स्ट्रॉन्ग रेसिसटेंस फेस किया है और वहां से अच्छा करेक्शन भी आया है.

75-90 डॉलर तक पहुंच सकती है चांदी

फिलिप कैपिटल का मानना है कि अगर चांदी इस स्तर को पार करती है और 50-52 डॉलर के ऊपर सस्टेन करती है तो यह मल्टी डेकेडल ग्रोथ के लिए तैयार होगी. अंडर लाइंग बुलिश ट्रेंड एंड स्ट्रॉन्ग डिमांड एनवायरमेंट के कारण चांदी 75-90 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकती है.

52 डॉलर के पार सस्टेन करना जरूरी

ब्रोकरेज ने कहा कि अगर चांदी 50 डॉलर के स्तर को पार नहीं करेगी तो चार्ट पर ट्रिपल टॉप का फॉर्मेशन बनेगा और शुरुआती आधार पर इस बुलियन में 40-36 डॉलर तक का करेक्शन आ सकता है. ऐसे में जो लॉन्ग टर्म के निवेशक है वे यहां थोड़ा प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. अगर चांदी में फ्रेश खरीदारी करनी है तो 52 डॉलर के पार चांदी के सस्टेन करने का इंतजार करें. ऐसे निवेशकों के लिए $48 के भाव पर इंपोर्टेंट सपोर्ट होगा.

लगातार 5वें साल सप्लाई डेफिसिट का अनुमान

चांदी में तेजी का सबसे बड़ा कारण सप्लाई की कमी और डिमांड का बढ़ना है. यह लगातार पांचवां साल हो सकता है जब चांदी की डिमांड इसकी सप्लाई से ज्यादा होगी. 2025 में 1030 मिलियन आउंस चांदी की सप्लाई की उम्मीद है जबकि डिमांड 1148 मिलियन आउंस रह सकता है.

2021 से हर साल डिमांड ज्यादा, सप्लाई कम

2021 से लगातार हर साल चांदी की डिमांड और सप्लाई में गैप देखी जा रही है. सिल्वर इंस्टीट्यूट डेटा के मुताबिक, 2024 में चांदी की सप्लाई 1015 मिलियन आउंस थी जबकि डिमांड 1164 मिलियन आउंस थी. आखिरी बार 2020 में डिमांड 929 मिलियन आउंस के मुकाबले सप्लाई ज्यादा 974 मिलियन आउंस थी.

60% चांदी की डिमांड इंडस्ट्रियल

चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड काफी बढ़ गई है. इसका इस्तेमाल AI, ट्रांसपोर्टेशन, एनर्जी सिस्टम्स, ईवी में होता है. चांदी का 60% डिमांड इंडस्ट्रियल है. इसके अलावा फेडरल रिजर्व की तरफ से रेट कट सिल्वर प्राइसिंग के लिए टेलविंड है. ट्रंप ने टैरिफ वार छेड़ दिया है जिससे अनसर्टेनिटी पैदा हुई है और सेफ हेवन के तौर पर डिमांड बढ़ी है. डॉलर के मुकाबले रुपए में जारी गिरावट के कारण भी चांदी की डिमांड इन्वेस्टमेंट के तौर पर बढ़ी है.

इस आर्टिकल को लेकर 5 महत्वपूर्ण सवाल (FAQs)

Q1. चांदी इस समय किस भाव पर है?

इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव इस समय 49 डॉलर प्रति आउंस है.

Q2. चांदी का लाइफ हाई प्राइस क्या है?

1980 में चांदी ने 49.5 डॉलर का लाइफ हाई बनाया था. 2011 में इसने वापस इस स्तर को छुआ और बिखर गया.

Q3. चांदी ने इस साल अब तक कितना रिटर्न दिया?

2025 में अब तक चांदी ने 65% से अधिक रिटर्न दिया है

Q4. लॉन्ग टर्म में चांदी का भाव कहां तक जा सकता हैं?

50 डॉलर का भाव क्रॉस करने के बाद अगर चांदी 52 डॉलर के ऊपर मेंटेन रहती है तो 90 डॉलर तक जा सकता है भाव.

Q5. लॉन्ग टर्म के निवेशक चांदी में आगे क्या करें?

नए निवेशक 52 डॉलर के पार फ्रेश खरीदारी करेंग. पुराने निवेशक थोड़ा प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. इमीडिएट आधार पर 48 डॉलर पर सपोर्ट है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top