Last Updated on October 9, 2025 14:16, PM by Pawan
Lupin Share Price: फार्मा कंपनी Lupin ने अमेरिका के फ्लोरिडा के Coral Springs में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने की घोषणा की है. कंपनी इस फैसिलिटी पर करीब 250 मिलियन डॉलर (लगभग ₹2220 करोड़) का निवेश करेगी. अगले पांच सालों में यह निवेश R&D, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडिचर में चरणबद्ध रूप से किया जाएगा. कंपनी का शेयर मंगलवार को 3% उछलकर ₹2260 के आसपास ट्रेड करता देखा गया.
फ्लोरिडा में तैयार होगा रेस्पिरेटरी मेडिसिन्स का नया हब
कंपनी के अनुसार, नया प्लांट 25 से अधिक क्रिटिकल रेस्पिरेटरी मेडिसिन्स के उत्पादन में सक्षम होगा. इनमें अल्ब्युटेरोल इनहेलर्स जैसी दवाएं शामिल होंगी, जो अस्थमा से जूझ रहे बच्चों के इलाज में उपयोगी हैं. लुपिन का Advanced Inhalation Research Center और अमेरिकी हेडक्वार्टर पहले से ही फ्लोरिडा में मौजूद है. नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के जुड़ने से कंपनी अपनी डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने और सप्लाई चेन को डायवर्सिफाई करने में सक्षम होगी. कंपनी का लक्ष्य अमेरिका में लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना और ग्लोबल रेस्पिरेटरी मार्केट में अपनी स्थिति और मजबूत करना है.
रेस्पिरेटरी सेगमेंट में लुपिन की बढ़त
लुपिन का ग्लोबल टर्नओवर में रेस्पिरेटरी सेगमेंट का योगदान करीब 25% है. यह कंपनी इस सेगमेंट में काम्प्लेक्स इनहेलर और ब्रीदिंग प्रोडक्ट्स की मजबूत पाइपलाइन रखती है. Q1 FY26 में रेस्पिरेटरी सेगमेंट की ग्रोथ 18.5% रही, जबकि Q1 FY25 में यह 12.2% थी. दो साल की सुस्ती के बाद FY26 में इस सेगमेंट में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है. कंपनी ने इस व्यवसाय के लिए मार्केट एवरेज से 1.2–1.3x तेज ग्रोथ की गाइडेंस दी है. यह नई फैसिलिटी कंपनी की कॉम्प्लेक्स इनहेलर प्रोडक्ट पाइपलाइन को और मजबूत बनाएगी और भविष्य के रेगुलेटरी या टैरिफ रिस्क से बचाव में मदद करेगी.
CITI ने दी BUY की रेटिंग
CITI ने इस घोषणा के बाद Lupin पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और ₹2260 का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 14% की संभावित बढ़त है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह निवेश Lupin को “Global Respiratory Leader” के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा और भविष्य के जियो-पॉलिटिकल रिस्क्स से भी सुरक्षा देगा.
