Last Updated on October 8, 2025 9:31, AM by Khushi Verma
Market Trade setup : टेक्निकल और मोमेंट इंडीकेटर तेज़ड़ियों के लिए अनुकूल नजर आ रहे हैं। निफ्टी में हायर टॉप और हायर बॉटम का क्रम भी बना हुआ है। ऐसे में अगर निफ्टी 25,200 पर स्थित बाधा को निर्णायक रूप से पार कर जाता है तो फिर इसमें 25,400-25,500 के स्तर मुमकिन है। इसके लिए 25,000-24,900 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। मुनाफावसूली के कारण निफ्टी 50 अपनी पूरी इंट्राडे बढ़त और दिन के हाई 25,200 के स्तर को बरकरार नहीं रख पाया और 7 अक्टूबर को 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि लगातार चौथे सत्र में इसकी तेजी जारी रही। टेक्निकल और मोमेंट इंडीकेटर तेज़ड़ियों के लिए अनुकूल नजर आ रहे हैं। निफ्टी में हायर टॉप और हायर बॉटम का क्रम भी बना हुआ है। ऐसे में अगर निफ्टी 25,200 पर स्थित बाधा को निर्णायक रूप से पार कर जाता है तो फिर इसमें 25,400-25,500 के स्तर मुमकिन है। इसके लिए 25,000-24,900 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,080, 25,046 और 24,991
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,190, 25,225 और 25,280
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,438, 56,551 और 56,733
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,073, 55,961 और 55,778
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,758, 57,628
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 55,808, 55,383
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 25,200 की स्ट्राइक पर 54.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,000 की स्ट्राइक पर 67.41 लाख का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 20.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
55,000 की स्ट्राइक पर 17.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX, जिसे डर का पैमाना भी कहा जाता है, सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे रहा और 1.4 प्रतिशत गिरकर 10.05 पर आ गया, जो तेजड़ियों के लिए आरामदायक माहौल का संके
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट-कॉल अनुपात (पीसीआर), जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 7 अक्टूबर को घटकर 1.03 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 1.33 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
