Last Updated on October 8, 2025 13:46, PM by Pawan
Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने केनरा बैंक के शेयरों को ‘Buy (खरीदने)’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरु किया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में केनरा बैंक के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह मंगलवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 17 प्रतिशत तक के उछाल की संभावना है।
UBS की रिपोर्ट के मुताबिक, केनरा बैंक इस समय टिकाऊ लोन ग्रोथ देने के लिए बेहतर स्थिति में है। इसके पीछे सेक्टर की अनुकूल परिस्थितियां, बेहतर लिक्विडिटी और कम लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो (LDR) शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि निकट भविष्य में ब्याज दरों में गिरावट के चलते बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव रह सकता है। लेकिन FY27-28 से इसमें सुधार की संभावना है। इसके पीछे इसने डिपॉजिट्स की रीप्राइसिंग और MCLR आधारित लोन के बढ़ते रेशियो को वजह बताई है।
UBS का अनुमान है कि बैंक की क्रेडिट कॉस्ट नियंत्रण में रहेगी क्योंकि बैंक के पोर्टफोलियो में अनसिक्योर्ड रिटेल लोन का हिस्सा कम है। इसलिए, केनरा बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) वित्त वर्ष 2026-2028 के बीच 1% पर स्थिर रह सकता है, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) लगभग 16% रहने का अनुमान है।
वैल्यूएशन आकर्षक
UBS के मुताबिक, केनरा बैंक का वैल्यूएशन भी आकर्षक है। बैंक फिलहाल एक-साल का फॉरवर्ड प्राइस-टू-बुक वैल्यू के 0.9 गुना पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी स्थिर ग्रोथ और कम जोखिम को देखते हुए उचित है।
सब्सिडियरी फर्मों लिस्टिंग होगी बोनस
UBS ने यह भी जोड़ा कि बैंक की दो सब्सिडियरी कंपनियों की लिस्टिंग आगे शेयर प्राइस के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकती है। केनरा रोबेको एएमसी का IPO इस गुरुवार को खुलेगा। वहीं केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ शुक्रवार को लॉन्च हो सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इन दोनों लिस्टिंग्स से बैंक की हिडन वैल्यू अनलॉक होने की संभावना है, जिससे टारगेट प्राइस पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।
हालांकि UBS ने केनरा बैंक के शेयर में निवेश से जुड़े कुछ जोखिम भी गिनाए हैं। इनमें क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी और लोन ग्रोथ में संभावित सुस्ती शामिल हैं। अगर ये फैक्टर्स हावी हुए, तो बैंक के रिटर्न पर दबाव पड़ सकता है।
शेयरों का हाल
बुधवार 8 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे के करीब, केनरा बैंक के शेयर एनएसई पर 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 125.97 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 16 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 40 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
