Uncategorized

Stock Market Today: FIIs ने की खरीदारी, लेकिन गिफ्ट निफ्टी दे रहा सुस्त सिग्नल; जान लें आज के ट्रिगर्स | Zee Business

Stock Market Today: FIIs ने की खरीदारी, लेकिन गिफ्ट निफ्टी दे रहा सुस्त सिग्नल; जान लें आज के ट्रिगर्स | Zee Business

Last Updated on October 8, 2025 8:26, AM by Khushi Verma

 

Stock Market Today: शेयर बाजार के लिए आज का दिन कई बड़े संकेतों के साथ शुरू हो रहा है. विदेशी निवेशकों की वापसी, रिकॉर्ड गोल्ड प्राइस और तिमाही नतीजों की रफ्तार के बीच बाजार की नजरें ग्लोबल और घरेलू दोनों मोर्चों पर टिक गई हैं.

अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली

धीमी शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. डाओ लगभग 100 अंक टूटा, जबकि नैस्डैक इंट्राडे लाइफ हाई छूने के बाद 150 अंक नीचे आया. S&P 500 ने भी 7 दिन की लगातार तेजी पर ब्रेक लगाया. FOMC मिनट्स से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त और GIFT निफ्टी 25,200 पर सपाट कारोबार कर रहा है.

FIIs की वापसी, DIIs की लगातार खरीदारी

लगातार 9 दिन की बिकवाली के बाद आखिरकार विदेशी निवेशकों ने कल बाजार में खरीदारी की. FIIs ने कैश सेगमेंट में ₹1,423 करोड़ की नेट खरीदारी की. वहीं, घरेलू फंड्स की खरीदारी का सिलसिला 30वें दिन भी जारी रहा. इससे बाजार की बुनियादी मजबूती बनी हुई है.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • FIIs की 9 दिनों बाद कैश में खरीदारी

 

    • गोल्ड का Life High @ `121250 ($4020)

 

    • US मार्केट गिरे, नैस्डैक और S&P लाइफ हाई से फिसले

 

    • डॉलर इंडेक्स एक महीने की ऊंचाई पर, $98 के पार

 

    • Tata Capital IPO बंद होगा, LG IPO का दूसरा दिन

 

    • Advance Agrolife, Om Freight लिस्ट होंगी

 

गोल्ड-चांदी का रिकॉर्ड खेल

Add Zee Business as a Preferred Source

सोने ने घरेलू बाजार में ₹1,21,250 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई छुआ. हालांकि, चांदी ₹1,700 गिरकर ₹1,45,800 के पास बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड ने $4,020 प्रति औंस का रिकॉर्ड स्तर बनाया. बेस मेटल्स में भी तेजी है—एल्युमीनियम 3 साल की ऊंचाई पर और जिंक 10 महीने के हाई के करीब है.

कॉरपोरेट अपडेट्स: Titan, JLR और Godrej Consumer पर फोकस

Titan की दूसरी तिमाही में कंज्यूमर बिजनेस 20% बढ़ा, ज्वेलरी बिक्री में 19% की ग्रोथ रही. दूसरी ओर, साइबर अटैक के चलते JLR की होलसेल बिक्री 24% और रिटेल बिक्री 17% घटी. Godrej Consumer को GST कटौती की वजह से कामकाजी मुनाफे में गिरावट की आशंका है, जबकि Lodha Group की Q2 प्री-सेल 7% बढ़ी.

IPO मार्केट में जोश बरकरार

LG Electronics का मेगा IPO पहले ही दिन फुली सब्सक्राइब हुआ. ₹1080-₹1140 के प्राइस बैंड वाले इस इश्यू पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि “इस IPO को बिल्कुल मिस न करें. इसमें बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की पूरी संभावना है.” वहीं, Tata Capital का IPO आज बंद होगा, जो अब तक 75% भरा है. प्राइस बैंड ₹310-₹326 तय किया गया है. अनिल सिंघवी की राय लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की है

सरकारी मोर्चे पर बड़ी घोषणाएं

DFS सचिव ने कहा कि IDBI बैंक का विनिवेश इसी वित्त वर्ष में पूरा होगा, साथ ही स्पष्ट किया कि UPI ट्रांजेक्शन पर कोई MDR चार्ज नहीं लगेगा.

आज के प्रमुख इवेंट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली में 9वीं इंडियन मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे और दोपहर 3 बजे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज से दो दिन के भारत दौरे पर हैं. विजन 2035 के तहत दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को मजबूत बनाने पर चर्चा होगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top