Last Updated on October 8, 2025 8:26, AM by Khushi Verma
कल स्विंग में 25109 के ऊपर लेवल-टू-लेवल BUY ट्रेड मिला, 25209 टेस्ट किया। कल ऑप्शन रेंज में रहा, FIIS ने शॉर्ट्स कवर किए, नेट शॉर्ट्स घटकर 1.89 लाख पर रहा। 25200-25300-25400 मजबूत कॉल राइटर्स का जोन, 25000 पर पुट राइटर जमें। पहला बेस ऑप्शन बेस होगा, इसके ऊपर DIPS में खरीदारी करें (इंट्राडे के लिए)। कल रिलायंस, HDFC बैंक, ICICI बैंक में तेजी के चलते निफ्टी को मजबूती मिली।
