Last Updated on October 7, 2025 9:35, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो इंट्रा-डे में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 6 अक्टूबर को सेंसेक्स (Sensex) 582.95 प्वाइंट्स यानी 0.72%% की बढ़त के साथ 81,790.12 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 183.40 प्वाइंट्स यानी 0.74% के उछाल के साथ 25,077.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सात स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
एलटीआईमाइंडट्री ने एक वैश्विक मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ कई वर्षों के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
लिस्टिंग्स
आज ग्लोटिस और फैबटेक टेक की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा आज एसएमई Vijaypd Ceutical, सुबा होटल्स, सोधानी कैपिटल, ओम मेटलॉजिक, ढिल्लन फ्रेट कैरियर की भी लिस्टिंग है।
आज सयाजी इंडस्ट्रीज के बोनस की एक्स-डेट है।
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
