Last Updated on October 7, 2025 20:15, PM by Pawan
दक्षिण कोरियाई दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। यह पब्लिक इश्यू 11,607 करोड़ रुपये का है। लॉन्च के पहले ही दिन यानी मंगलवार को यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) का मजबूत समर्थन और 24% का हेल्दी ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) निवेशकों के उत्साह को दर्शाता है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इसमें कोरियन पैरेंट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. अपने 10.18 करोड़ शेयर बेच रही है। 9 अक्टूबर को बंद होने वाले इस आईपीओ में पहले दिन शाम तक 1.04 गुना बोलियां आईं। एनआईआई ने अपने हिस्से से 2.31 गुना ज्यादा बोली लगाई। वहीं, रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 81% और क्यूआईबी ने 49% सब्सक्राइब किया।
ग्रे मार्केट मजबूती के दे रहा संकेत
आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) लगभग 24% है, जो शुरुआती मजबूत मांग का संकेत देता है। अनौपचारिक बाजार में शेयर लगभग 1,410 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इससे लिस्टिंग पर अच्छे फायदे की उम्मीद है।
विश्लेषकों का मानना है कि यह इश्यू अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उचित मूल्य पर है। यह ऐसे समय में आया है जब कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं) की मांग में जोरदार रिकवरी देखी जा रही है। कंपनी का वैल्यूएशन और बाजार में उसकी मजबूत स्थिति को देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसे लेकर सकारात्मक सिफारिशें दी हैं।
क्या है विश्लेषकों की राय?
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने कहा, ‘एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड बाजार में अपनी मजबूत पकड़ और शानदार वित्तीय दक्षता रखती है। निवेशकों को मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए से इस आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहिए।’
बीपी इक्विटीज ने भी इस मेनबोर्ड इश्यू में निवेश करने की सलाह दी है। उसने कहा, ‘कंपनी ने लगातार अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर मुनाफा और रिटर्न रेशियो दिखाया है। यह इसके बिजनेस मॉडल की सफलता को दर्शाता है।’
इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। शेयर आवंटन 10 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। शेयर 14 अक्टूबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर सूचीबद्ध हो सकता है।
