Uncategorized

रिकॉर्ड हाई से 60% नीचे ट्रेड कर रहा है ये स्टॉक! एथेनॉल प्लांट के लिए विदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, रखें नजर

रिकॉर्ड हाई से 60% नीचे ट्रेड कर रहा है ये स्टॉक! एथेनॉल प्लांट के लिए विदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, रखें नजर

Last Updated on October 7, 2025 17:02, PM by Pawan

Praj Industries Share Price: इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स और इंजीनियरिंग कंपनी Praj Industries पर बड़ी खबर है. कंपनी को लो-कार्बन सॉल्यूशन एंड इक्विपमेंट सप्लाई का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कैलिफोर्निया स्थित दिग्गज बायोफ्यूल कंपनी Aemetis Inc से हासिल हुआ है. बाजार में तेजी के बीच BSE 500 में शामिल कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 354 रुपए पर पहुंच गया.

क्या है ऑर्डर डीटेल?

रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि दिग्गज बायोफ्यूल कंपनी Aemetis Inc. अपने कैलिफोर्निया स्थित 65 मिलियन गैलन-प्रति-वर्ष क्षमता वाले एथेनॉल प्लांट में एक बड़ा एनर्जी इफिशिएंसी अपग्रेड करने जा रही है. इस 30 मिलियन डॉलर (लगभग ₹250 करोड़) की परियोजना का उद्देश्य है कार्बन उत्सर्जन में भारी कटौती करना और संयंत्र की परिचालन लागत को काफी हद तक कम करना.

 

इस परियोजना के तहत अत्याधुनिक Mechanical Vapor Recompression (MVR) प्रणाली को संयंत्र में एकीकृत किया जा रहा है, जिसकी आपूर्ति और तकनीकी समाधान भारत की अग्रणी जैव-ऊर्जा कंपनी Praj Industries द्वारा की जा रही है. जबकि Centuri Holdings Inc. की सहायक कंपनी NPL Construction Co. इस परियोजना के EPC  वर्क्स को संभाल रही है.

क्या है यह प्रोजेक्ट?

यह अपग्रेड Aemetis Advanced Fuels Keyes Facility में किया जा रहा है, जो 2011 से Praj की तकनीक का उपयोग करके इथेनॉल उत्पादन कर रहा है. प्लांच पहले से ही कैलिफोर्निया के लो कार्बन फ्यूल स्टैंडर्ड (LCFS) में योगदान दे रहा है और अमेरिका की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती दे रहा है.

Praj Industries चेयरमैन डॉ. प्रमोद चौधरी ने कहा, Praj पिछले एक दशक से Aemetis का विश्वसनीय तकनीकी भागीदार रहा है. इस नई कम-कार्बन तकनीक की स्थापना एथेनॉल की कार्बन इंटेंसिटी को घटाने और संयंत्र की दक्षता व लाभप्रदता बढ़ाने की दिशा में अगला महत्वपूर्ण कदम है. यह परियोजना अमेरिका की ऊर्जा ट्रांजिशन में सार्थक योगदान देगी.

Aemetis Inc. के चेयरमैन और सीईओ Eric McAfee ने कहा, यह MVR परियोजना हमारे कैलिफोर्निया प्लांट के लिए एक उच्च लाभ और उच्च प्रभाव वाला अपग्रेड है. Praj की तकनीक और Centuri की EPC टीम के सहयोग से हम परिचालन मार्जिन सुधारने, नकदी प्रवाह मजबूत करने और Section 45Z टैक्स क्रेडिट का फायदा उठाने की दिशा में अग्रसर हैं.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

Praj Industries शेयर का 52 वीक हाई 874.30 रुपए है और लो 328.10 रुपए है. शेयर अपने हाई से 60% से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 7%  तक बढ़ा है. जबकि बीते एक महीने में यह 13%, 3 महीने में 29% और साल भर में 58% से ज्यादा करेक्ट हुआ है. पिछले एक साल में शेयर में 52% की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 5 साल में शेयर ने 364% का रिटर्न दिया है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top