Last Updated on October 6, 2025 8:43, AM by Pawan
Stock Market Today: सोमवार के भारतीय शेयर बाजारों के लिए ट्रिगर्स देखें तो ग्लोबल बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी दिख रही है, सोना-चांदी, बिटकॉइन और बेस मेटल्स ने नए शिखर छुए हैं, लेकिन FIIs की बिकवाली चिंता का सबब बनी हुई है. आज सुबह गिफ्ट निफ्टी में गिरावट थी, लेकिन जापान के निक्केई इंडेक्स में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिखी. ऐसे में सोमवार (06 अक्टूबर, 2025) को बाजार खुलने से पहले, यहां उन प्रमुख ट्रिगर्स और खबरों पर एक नज़र डालते हैं जिन पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी.
1. ग्लोबल बाजारों से बंपर तेजी
अमेरिकी बाजार फिर रिकॉर्ड हाई पर: शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों ने एक बार फिर लाइफ हाई बनाए. डाओ जोन्स लगातार छठे दिन तेजी के साथ करीब 250 अंक चढ़ा, जबकि नैस्डैक ने रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद 60 अंक नीचे बंद दिया. यह भारतीय बाजारों के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
जापान का निक्केई रिकॉर्ड ऊंचाई पर: जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए साने तकाइची के चुनाव से निक्केई इंडेक्स में 1900 अंकों की जोरदार छलांग देखने को मिली और यह लाइफ हाई पर बंद हुआ. यह एशियाई बाजारों के लिए भी एक मजबूत संकेत है.
2. कमोडिटी मार्केट में आग
सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर: शुक्रवार को चांदी ने 1 लाख 46 हजार 975 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ, तो सोना भी 550 रुपये चढ़कर 1 लाख 18 हजार 100 रुपये के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड ने 3940 डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि चांदी 14 साल की नई ऊंचाई पर पहुंच गई.
कच्चा तेल और बिटकॉइन भी मजबूत: कच्चा तेल 1% चढ़कर 65 डॉलर के ऊपर बंद हुआ. सबसे बड़ी खबर यह रही कि बिटकॉइन ने 1 लाख 25 हजार डॉलर के ऊपर ऑल टाइम हाई बनाया और लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रखी.
बेस मेटल्स में जोरदार चमक: LME पर बेस मेटल्स चमके. कॉपर ढाई परसेंट उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, तो एल्युमीनियम में 3 साल की सबसे ऊंची क्लोजिंग देखने को मिली.
बाजार पर असर: कमोडिटी की कीमतों में यह बढ़ोतरी कुछ कंपनियों के इनपुट कॉस्ट को बढ़ा सकती है, लेकिन मेटल और कुछ कमोडिटी से जुड़ी कंपनियों के लिए यह सकारात्मक हो सकता है.
3. FIIs की बड़ी बिकवाली, DIIs का सहारा
FIIs की बिकवाली: शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर कुल 6250 करोड़ रुपये की बड़ी बिकवाली की. यह भारतीय बाजारों के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है, खासकर ऊपरी स्तरों पर.
DIIs की खरीदारी: वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार 28वें दिन खरीदारी जारी रखी और 490 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. DIIs की खरीदारी बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट दे रही है.
4. कंपनियों के Q2 बिजनेस अपडेट्स
बैंकों के मिले-जुले नतीजे: दूसरी तिमाही में बैंकों के बिजनेस अपडेट्स मिले-जुले रहे.
HDFC Bank: लोन ग्रोथ 10% बढ़ी.
Kotak Bank: लोन में करीब 16% की अच्छी ग्रोथ.
IndusInd Bank: एडवांसेस और डिपॉजिट दोनों में गिरावट. (यह शेयर पर नकारात्मक असर डाल सकता है)
अन्य कंपनियों के अपडेट्स:
Marico: GST कटौती से दूसरी तिमाही में आय 30% बढ़ने की उम्मीद. (सकारात्मक)
D-Mart: आय में 15% ग्रोथ. (सकारात्मक)
Sobha: सेल्स वैल्यू में 61% का जोरदार उछाल. (रियल एस्टेट सेक्टर के लिए मजबूत संकेत)
5. GIFT निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स
भारतीय बाजारों के लिए शुरुआती संकेत देने वाला GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 24950 के पास ट्रेड कर रहा है. यह थोड़ी कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है. डाओ फ्यूचर्स: वहीं, डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर हैं, जो अमेरिकी बाजारों से सकारात्मक संकेत दे रहे हैं.
सोमवार को भारतीय बाजार ग्लोबल बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों के साथ खुलने की उम्मीद है, खासकर कमोडिटी की रिकॉर्ड तोड़ तेजी और एशियाई बाजारों की उछाल से. हालांकि, FIIs की लगातार बिकवाली और GIFT निफ्टी में गिरावट थोड़ा सतर्क रखेगी. निवेशकों को बैंकों के मिले-जुले बिजनेस अपडेट्स और अन्य कंपनियों के तिमाही प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी. कुल मिलाकर, सोमवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है.
