Last Updated on October 6, 2025 8:28, AM by Khushi Verma
Stock Market Live Update:आज खुलेगा टाटा कैपिटल का IPO
इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन रहेगा। आज टाटा कैपिटल का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 310 से 326 रुपए के बीच है। कंपनी की करीब 15,500 करोड़ जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों ने 4,642 करोड़ रुपए लगाए। वही कल LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO खुलेगा।