Last Updated on October 6, 2025 7:26, AM by Khushi Verma
IndusInd Bank ने बताया कि 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए नेट एडवांस में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो ₹3,273.49 करोड़ है। डिपॉजिट में भी 5 प्रतिशत की कमी आई और यह ₹3,898.03 करोड़ रहा।
30 सितंबर 2025 तक, छोटे कारोबार वाले ग्राहकों से रिटेल डिपॉजिट और डिपॉजिट ₹1,841.57 करोड़ रहा, जबकि 30 जून 2025 तक यह ₹1,846.23 करोड़ था।
ऊपर दी गई जानकारी बैंक के वैधानिक ऑडिटरों द्वारा सीमित समीक्षा के अधीन है।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस जानकारी को रिकॉर्ड में लें।
Induslnd Bank Limited के लिए
आनंद कुमार दास
कंपनी सचिव
