Last Updated on October 6, 2025 23:53, PM by Pawan
Canara Bank Share Price: तीसरे दिन शेयर बाजार में बहार है. सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे हैं. इस बीच सरकारी बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) का शेयर 52 वीक के हाई पर पहुंच गए. दरअसल, दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने सिंतबर 2025 तिमाही में इस सरकारी बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस खबर से पीएसयू बैंक में शानदार तेजी दर्ज की गई और बीएसई पर शेयर 127.95 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में सरकारी बैंक केनरा बैंक के और ज्यादा शेयर खरीदे हैं. जुलाई-सितंबर तिमाही में केनरा बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी बढ़कर 1.57% पहुंच गई है, जो जून तिमाही में दिग्गज निवेशक की हिस्सेदारी 1.46% थी.
Rekha Jhunjhunwala के पास केनरा बैंक के कितने शेयर?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 14,23,43,000 शेयर हैं. सरकारी बैंक में उनकी हिस्सेदारी 1.57% है. जून तिमाही में उनके पास कंपनी के 13.24 करोड़ शेयर थे.
FIIs और DIIs ने भी बढ़ाई Canara Bank में हिस्सेदारी
-
- दिग्गज निवेशक के अलावा FIIs और DIIs ने भी केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. सितंबर तिमाही में FIIs की हिस्सेदारी बढ़कर 11.89% हो गई है, जो जून तिमाही में 11.38% थी.
-
- वहीं, इस सरकारी बैंक में DIIs ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. सितंबर तिमाही में DII की हिस्सेदारी बढ़कर 12.23% हो गई, जो जून तिमाही में 11.41% थी.
केनरा बैंक में LIC की कितनी हिस्सेदारी?
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का भी केनरा बैंक में बड़ा दांव है. LIC के पास इस सरकारी बैंक के 47,01,07,468 शेयर हैं. केनरा बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.18% है.
कैसा रहा Q1 रिजल्ट?
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में Canara Bank का मुनाफा 21.69 फीसदी बढ़कर 4,752 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,095 करोड़ रुपए था.
6 महीने में 41% रिटर्न
केनरा बैंक का शेयर बीते 6 महीने में 41 फीसदी तक चढ़ा है. जबकि सालभर में इसमें 26 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 17 फीसदी, 2 साल में 179 फीसदी और 5 साल में 594 फीसदी रहा. पीएसयू बैंक का मार्केट कैप 1,14,789.09 करोड़ रुपए है.
