Markets

फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 7% उछले, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, SEBI से 7 साल बाद मिली बड़ी मंजूरी

फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर 7% उछले, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, SEBI से 7 साल बाद मिली बड़ी मंजूरी

Last Updated on October 6, 2025 19:43, PM by Pawan

Fortis Healthcare Shares: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में सोमवार को 7% से भी अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 1,060.10 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने करीब 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब मलेशिया की IHH हेल्थकेयर बरहाद (IHH Healthcare Berhad) को फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए ओपन ऑफर लाने की मंजूरी दे दी है।

IHH हेल्थकेयर ने साल 2018 में करीब 4,000 करोड़ रुपये लगाकर फोर्टिस हेल्थकेयर की 31.1% हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद से ही कंपनी ओपन ऑफर लाने के लिए SEBI से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही थी।

क्या है मामला?

यह ओपन ऑफर 18 दिसंबर 2018 से 1 जनवरी 2019 तक खुलना था और इसका कुल मूल्य₹3,300 करोड़ रुपये तय किया गया था। हालांकि, यह ओपन ऑफर कानूनी विवादों और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक मामले के चलते रुक गया। यह कानूनी विवाद दाइची सैंक्यो और फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटरों, मालविंदर सिंह और शिविंदर सिंह के बीच चल रहा था।

सितंबर 2022 में IHH Healthcare ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने ओपन ऑफर पर आगे बढ़ने का रास्ता साफ कर दिया है, लेकिन यह SEBI की अंतिम मंजूरी पर निर्भर करेगा। अब, SEBI की मंजूरी मिलने के बाद IHH को Fortis Healthcare और उसकी सहयोगी कंपनी Fortis Malar Hospitals के लिए ओपन ऑफर लाने की अनुमति मिल गई है।

साल 20218 में IHH हेल्थकेयर ने जब ओपन ऑफर का ऐलान किया था, उस समय उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों का भाव 170 रुपये प्रति शेयर तय किया था और कुल ऑफर साइज ₹3,349 करोड़ था।

लेकिन अब, जब फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों का भाव 1060 रुपये तक पहुंच गया है, जो साल 2018 की तुलना में करीब 6 गुना तेजी को दिखाता है। अगर मौजूदा बाजार भाव पर ओपन ऑफर आता है, तो इसका साइज 20,000 करोड़ तक पहुंच सकता है।

शेयर मार्केट में हलचल

कारोबार के अंत में, फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर एनएसई पर 7.22 फीसदी की तेजी के साथ 1,051.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों का भाव करीब 48.5 फीसदी तक बढ़ चुका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि SEBI की मंजूरी के साथ-साथ हाल ही में केंद्र सरकार की CGHS में हुए बड़े सुधारों का भी शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top