Last Updated on October 6, 2025 7:46, AM by Pawan
कल की बड़ी खबर हवाई किराए से जुड़ी रही। दीपावली सीजन पर इंडिगो, एअर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों ने 1,700 से ज्यादा एक्स्ट्रा फ्लाइट्स बढ़ाने का ऐलान किया है। यह फैसला रविवार को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया गया।
वहीं, बिटकॉइन की कीमत पहली बार ₹1.10 करोड़ के पार पहुंच गई है। 5 अक्टूबर को इस क्रिप्टोकरेंसी ने ऑलटाइम हाई बनाया। 2009 में जब सतोशी नाकामोटो नाम के किसी व्यक्ति ने इसे बनाया था तब इसकी वैल्यू 0 के करीब थी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है ।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- टाटा कैपिटल का आईपीओ ओपन होगा।
1. दीपावली-छठ पर हवाई किराया बढ़ाने वालों पर सख्ती होगी:1700 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स होंगी, इनमें सबसे ज्यादा इंडिगो की 730 उड़ानें

दीपावली सीजन पर इंडिगो, एअर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों ने 1,700 से ज्यादा एक्स्ट्रा फ्लाइट्स बढ़ाने का ऐलान किया है। यह फैसला रविवार को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया गया।मीटिंग में DGCA ने एयरलाइंस के मनमाने किराया बढ़ोत्तरी पर भी सख्ती की है।
2. बिटकॉइन ऑलटाइम हाई पर, कीमत ₹1.10 करोड़ हुई:पिछले एक साल में करीब दोगुना बढ़ा; कभी 0 रुपए थी वैल्यू

बिटकॉइन की कीमत पहली बार ₹1.10 करोड़ के पार पहुंच गई है। 5 अक्टूबर को इस क्रिप्टोकरेंसी ने ऑलटाइम हाई बनाया। 2009 में जब सतोशी नाकामोटो नाम के किसी व्यक्ति ने इसे बनाया था तब इसकी वैल्यू 0 के करीब थी। यानी, अगर उस समय आप बिटकॉइन में एक रुपए से भी कम का निवेश करते तो आज उसकी कीमत ₹1 करोड़ से ज्यादा होती।
3. शेयर बाजार के लिए 9 अक्टूबर अहम:दूसरी तिमाही नतीजों से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल; जानें किस दिशा में जाएगा बाजार?

इस हफ्ते शेयर बाजार में 9 अक्टूबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन बाजार में बड़े मूव्स देखने को मिल सकते हैं।
इसके अलावा कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, ग्लोबल मार्केट के संकेत, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।
4. UPI से टोल पेमेंट सस्ता हुआ, कैश में दोगुना चार्ज:फास्टैग नहीं होने पर UPI से 1.25 गुना ही देना होगा; नया नियम 15 नवंबर से लागू

सरकार ने फास्टैग के नियमों में बदलाव किया है। जिन ड्राइवरों के पास वैलिड फास्टैग नहीं होगा और वो UPI से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें रेगुलर टोल का 1.25 गुना देना पड़ेगा। वहीं अगर कैश पेमेंट करते है तो पहले की तरह दोगुना टोल देना होगा। नए नियम 15 नवंबर से लागू होंगे।
5. दिवाली से पहले दो बड़े आईपीओ ओपन होंगे:इनमें टाटा कैपिटल-LG इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल; इस हफ्ते कुल 3 IPO आएंगे

इस हफ्ते यानी 6 से 10 अक्टूबर के बीच शेयर बाजार में 3 मेन बोर्ड IPO ओपन होंगे। इनमें टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।
टाटा कैपिटल का IPO कल यानी 6 अक्टूबर से खुल रहा है। वहीं LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO 7 अक्टूबर से ओपन होगा। यहां हम सभी IPO की डिटेल्स बता रहे हैं।
अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…
PPF में निवेश से हर महीने ₹61 हजार की कमाई:₹1.03 करोड़ का फंड भी तैयार होगा, जानें क्या है इसका 15+5+5 फॉर्मूला

सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY26) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। यानी आपको पहले जितना ही ब्याज मिलता रहेगा। अगर आप रिटायरमेंट के लिए एक स्मार्ट फंड बनाना चाहते हैं तो यह पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है।
दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन हैं यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था, तो शुक्रवार के मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


