Last Updated on October 6, 2025 10:21, AM by Pawan
जापानी शेयर बाजार में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। ये अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जबकि, राजकोषीय और मौद्रिक मामलों की दिग्गज साने ताकाइची (Sanae Takaichi) को सत्तारूढ़ पार्टी का नेता चुने जाने के बाद सोमवार को येन में गिरावट आई। साने ताकाइची अब देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हो गईं हैं ।
सोना 3,900 डॉलर से ऊपर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन भी रविवार को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। अमेरिकी शटडाउन के चलते निवेशकों में निराशा फैल गई है और जिसके चलते वे गोल्ड और बिटकॉइन जैसे दूसरे निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।
जापान का निक्केई आज के कारोबार के पहले 15 मिनट में 4.3 फीसदी की बढ़त के साथ 47,734.04 स्तर पर पहुंच गया। साने ताकाइची ने शनिवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व के लिए हुए मतदान में अधिक उदारवादी शिंजिरो कोइज़ुमी (Shinjiro Koizumi) को हराया,जिससे राजकोषीय प्रोत्साहन (fiscal stimulus) की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले, येन 1.6% गिरकर 150 के करीब पहुंच गया। जबकि शॉर्ट टर्म जापानी सरकारी बांड यील्ड दो सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
दूसरे एशियाई बाजारों की बात करें तो गिफ्ट NIFTY 11.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही है। जबकि हैंगसेंग 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 26,970.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद हैं।
