Last Updated on October 5, 2025 9:21, AM by Pawan
1. LG Electronics
मेन बोर्ड का यह आईपीओ इस साल का टाटा कैपिटल के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। यह 7 अक्टूबर को खुलेगा और 9 को बंद हो जाएगा। इसका जीएमपी 20% है। निवेशकों की इसमें ठीक-ठाक दिलचस्पी दिख रही है। इसकी लिस्टिंग 24 अक्टूबर को हो सकती है।
2. Rubicon Research
यह आईपीओ भी मेन बोर्ड से है। यह 9 अक्टूबर को खुलेगा और 13 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। इसका इश्यू साइज 1,377.50 करोड़ रुपये है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभी इसका जीएमपी 12.37% है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 16 अक्टूबर को हो सकती है।
3. Tata Capital
अगले हफ्ते मेन बोर्ड से यह सबसे बड़ा और खास आईपीओ होगा। यह 15,512 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ 6 अक्टूबर को खुलेगा और 8 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। हालांकि ग्रे मार्केट में इसे बहुत खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इसके जीएमपी में पिछले कई दिनों से गिरावट आ रही है। इसका जीएमपी 2.76% है। हालांकि इसे आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज दिखाई दे रहा है।
4. WeWork India
यह भी मेन बोर्ड का आईपीओ है। यह निवेशक के लिए खुल गया है। इसमें 7 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। इसकी लिस्टिंग 10 अक्टूबर को हो सकती है। इसके जीएमपी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निवेशकों की इसमें ठीक-ठाक दिलचस्पी दिख रही है। अभी इसका 0.77% है।
5. Infinity Infoway
इस आईपीओ में बोली लगाने का मौका निकल गया है। यह 3 अक्टूबर को बंद हुआ है। इसकी लिस्टिंग 8 अक्टूबर को हो सकती है। ग्रे मार्केट में इसे जबरदस्त समर्थन मिला है। अभी इसका जीएमपी 32.26% है। यह लिस्टिंग पर निवेशकों को शानदार मुनाफा दे सकता है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हमारे नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
