Last Updated on October 5, 2025 8:34, AM by Khushi Verma
Ceigall India Shares: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड (Ceigall India Ltd) ने बताया कि उसे स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 190 मेगावाट (AC) क्षमता वाले सोलर फोटोवोल्टाइक पावर प्रोजेक्ट विकसित करने का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना (MSKVY) 2.0 के तहत लगाए जाएंगे। कंपनी को मिले इस प्रोजेक्ट की EPC लागत ₹712.16 करोड़ (जीएसटी सहित) आंकी गई है। इस खबर के चलते सोमवार 6 अक्टूबर को सीगल इंडिया के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह परियोजना महाराष्ट्र के चार जिलों में फैली होगी। कंपनी इन सोलर पावर प्लांट्स को बनाएगी, उनका संचालन करेगी और रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभाएगी। साथ ही कंपनी, MSEDCL के साथ किए गए 25 साल के पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) के तहत बिजली की सप्लाई भी करेगी।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इन प्रोजेक्ट्स को 18 महीनों के भीतर पूरा करना अनिवार्य है। इसके बाद 25 साल तक लगातार बिजली सप्लाई जारी रहेगी। कंपनी ने यह भी स्साफट किया कि यह ऑर्डर घरेलू इकाई से मिला है और इसका संबंध किसी भी प्रकार के रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन से नहीं है।
यह कदम सीगल इंडिया के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में डाइवर्सिफिकेशन की दिशा में अहम माना जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र सरकार की यह योजना किसानों के लिए ग्रीन एनर्जी और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने पर केंद्रित है।
शेयरों का हाल
सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 3 अक्टूबर एनएसई पर 1.25% की गिरावट के साथ बंद 260.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक इस शेयर का प्रदर्शन कमजोर रहा है। जनवरी से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 24.7 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।