Last Updated on October 5, 2025 15:13, PM by Khushi Verma
Bank of Baroda ने घोषणा की कि 30 सितंबर, 2025 तक उसका ग्लोबल कारोबार साल-दर-साल 10.47 प्रतिशत बढ़कर ₹27.79 लाख करोड़ हो गया। बैंक का ग्लोबल एडवांस 11.90 प्रतिशत बढ़कर ₹12.79 लाख करोड़ हो गया और ग्लोबल डिपॉजिट 9.28 प्रतिशत बढ़कर ₹15.00 लाख करोड़ हो गया।
*बैंक के वैधानिक केंद्रीय लेखा परीक्षकों द्वारा ऑडिट/समीक्षा के अधीन।
**पूल खरीद को छोड़कर
यह घोषणा 5 अक्टूबर, 2025 को कंपनी सचिव एस बालकुमार द्वारा की गई थी और इसमें जानकारी पर ध्यान देने और कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड करने का अनुरोध शामिल है।
एस बालकुमार
कंपनी सचिव
