IPO

9 अक्टूबर से खुलेगा Canara Robeco AMC का IPO, अगले हफ्ते का होगा चौथा इश्यू

9 अक्टूबर से खुलेगा Canara Robeco AMC का IPO, अगले हफ्ते का होगा चौथा इश्यू

Last Updated on October 5, 2025 22:13, PM by Pawan

Canara Robeco AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, Canara Robeco Asset Management Company ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दायर कर दिया है। IPO की सब्सक्रिप्शन 9 अक्टूबर से शुरू होगी।

यह अगले सप्ताह मेनबोर्ड से खुलने वाला चौथा पब्लिक इश्यू होगा। इसके साथ ही Tata Capital (₹15,512 करोड़), LG Electronics India (₹11,607 करोड़), और Rubicon Research (₹1,377.50 करोड़) के IPO भी खुलेंगे।

Canara Robeco AMC के IPO की एंकर बुक 8 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगी। वहीं, आम निवेशक इसमें 13 अक्टूबर तक पैसा लगा सकेंगे। कंपनी 14 अक्टूबर तक शेयर अलॉटमेंट फाइनल करेगी और 16 अक्टूबर से यह शेयर बाजार में डेब्यू करेगा।

 

IPO का स्ट्रक्चर

Canara Robeco AMC का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसमें 4.98 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे और इसमें कोई फ्रेश शेयर इश्यू नहीं है। इसका मतलब है कि कंपनी को IPO से कोई फंड नहीं मिलेगा। पूरा पैसा स्टॉक बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा।

SBI Capital Markets, Axis Capital, और JM Financial इस IPO के लिए मर्चेंट बैंकर्स के रूप में काम कर रहे हैं।

प्रमोटर्स का योगदान

Canara Bank 2.59 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहा है। वहीं, ORIX Corporation Europe NV 2.39 करोड़ शेयर OFS के जरिए बेच रही है। यह उनके कुल हिस्सेदारी का 25 प्रतिशत है। फिलहाल, Canara Bank और ORIX के पास AMC में 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी का इतिहास

1993 में स्थापित Canara Bank AMC (पहले Canbank Investment Management Services) ने जून 2025 तक 26 स्कीम्स का प्रबंधन किया। 2007 में Canara Bank ने AMC में अपनी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ORIX Corporation Europe NV को बेच दी।

Canara Robeco AMC अपने चार लिस्टेड प्रतिस्पर्धियों- HDFC AMC, Nippon Life India AMC, Aditya Birla Sun Life AMC, और UTI AMC से मुकाबला करती है, जो कंपनी से बड़े हैं। QAAUM (क्वार्टरली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट) में FY23 से FY25 के बीच CAGR 28.60 प्रतिशत रहा।

वित्तीय प्रदर्शन

हाल के वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19.4 प्रतिशत बढ़कर ₹61 करोड़ रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹51.1 करोड़ था। रेवेन्यू 18.9 प्रतिशत बढ़कर ₹121.1 करोड़ हुआ, जो पिछले साल ₹101.8 करोड़ था।

FY25 में नेट प्रॉफिट ₹190.7 करोड़ था, जो पिछले वर्ष ₹151 करोड़ से 26.3 प्रतिशत बढ़ा। रेवेन्यू 26.9 प्रतिशत बढ़कर ₹403.7 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹318.1 करोड़ था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top