Last Updated on October 5, 2025 21:12, PM by Pawan
भारत में सोने और चांदी की कीमतों में बीते हफ्ते तेज़ी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ताज़ा जानकारी के अनुसार, 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम भाव अब 1,16,954 रुपए पर पहुंच गया है. एक हफ्ते पहले यह कीमत 1,13,262 रुपए थी. यानी सोने की कीमत में 3,692 रुपए की तेजी आई है.
इसी तरह, 22 कैरेट सोना 1,03,782 रुपए से बढ़कर 1,07,130 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. 18 कैरेट सोने की कीमत भी 84,974 रुपए से बढ़कर 87,716 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
चांदी के दाम में भी लगातार बढ़त देखी जा रही है. समीक्षा अवधि के दौरान चांदी का भाव 7,510 रुपए बढ़कर 1,45,610 रुपए प्रति किलो हो गया, जो पहले 1,38,100 रुपए प्रति किलो था. इस तेजी के कारण सोना और चांदी अपने ऑल-टाइम हाई के करीब बने हुए हैं.
तेजी की वजह
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण वैश्विक अस्थिरता को माना जा रहा है. अमेरिकी सरकार के शटडाउन और टैरिफ में बढ़ोतरी ने वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ा दी है. ऐसी स्थिति में निवेशक सुरक्षित संपत्ति की तलाश करते हैं और सोना-चांदी को सुरक्षित विकल्प मानते हैं.
इसके अलावा, मांग और आपूर्ति का अंतर भी कीमतों में इजाफे का कारण बन रहा है. दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ रही है, जबकि आपूर्ति सीमित है. यही कारण है कि इनकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.
वैश्विक अनुमान और निवेश सलाह
दुनिया के बड़े निवेश बैंकों में से एक गोल्डमैन सैश का कहना है कि सोना अगले साल तक 5,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. फिलहाल सोना 3,900 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है.
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतों में यह तेजी फिलहाल जारी रह सकती है. निवेशक सुरक्षित निवेश की दृष्टि से सोना और चांदी में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं.
साल भर की तेजी का आंकड़ा
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 76,162 रुपए से बढ़कर 1,16,954 रुपए हो गया है. यानी 53.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1,45,610 रुपए हो गया है, जो 69.28 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. यह तेजी निवेशकों के लिए चिंता और अवसर दोनों पैदा कर रही है.
सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वैश्विक अनिश्चितता, अमेरिकी शटडाउन और टैरिफ नीतियों ने निवेशकों को सुरक्षित संपत्ति की ओर आकर्षित किया है. अगर यह रुझान जारी रहता है, तो निवेशकों को सोने और चांदी में फायदा हो सकता है.
भारत में सोना और चांदी की कीमतों पर नजर रखने वाले निवेशक और व्यापारी इस तेजी को अवसर के रूप में देख रहे हैं. आने वाले समय में कीमतों में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी, इसलिए समझदारी से निवेश करना जरूरी है.
खबर से जुड़े FAQs
24 कैरेट सोने का 10 ग्राम भाव अब कितना है?
1,16,954 रुपए प्रति 10 ग्राम.
चांदी का भाव प्रति किलो कितना है?
1,45,610 रुपए प्रति किलो.
सोने और चांदी की कीमत बढ़ने की मुख्य वजह क्या है?
वैश्विक अस्थिरता और अमेरिकी शटडाउन.
1 जनवरी से सोने का कितना प्रतिशत बढ़ा है?
लगभग 53.55 प्रतिशत.
1 जनवरी से चांदी का कितना प्रतिशत बढ़ा है?
लगभग 69.28 प्रतिशत.
