Uncategorized

पोर्टफोलियो में हैं इन कंपनियों के शेयर? हफ्तेभर में ₹30,000 करोड़ बढ़ गई बाजार हैसियत, निवेशकों की हुई चांदी | Zee Business

पोर्टफोलियो में हैं इन कंपनियों के शेयर? हफ्तेभर में ₹30,000 करोड़ बढ़ गई बाजार हैसियत, निवेशकों की हुई चांदी | Zee Business

Last Updated on October 5, 2025 16:57, PM by Khushi Verma

 

Companies Market Cap: देश की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से सात का संयुक्त मार्केट कैप पिछले हफ्ते 74,573.63 करोड़ रुपए बढ़ गया है. इस दौरान एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलाईसी को भी फायदा रहा. दूसरी तरफ चढ़ते बाजार में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल और इंफोसिस की बाजार हैसियत में गिरावट आई. बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 780.71 अंक या 0.97 प्रतिशत चढ़ा, निफ्टी में 239.55 अंक या 0.97 प्रतिशत की तेजी आई है.

HDFC का मार्केट कैप 30,106 करोड़ रुपए बढ़ा

पिछले हफ्ते HDFC का मार्केट कैप 30,106.28 करोड़ रुपए बढ़कर 14.81 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 20,587.87 करोड़ रुपए बढ़कर 5.72 लाख करोड़ रुपए हो गया.

SBI का मार्केट कैप 9276 करोड़ बढ़ा

    • भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,276.77 करोड़ रुपए बढ़कर 8.03 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

 

    • हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 7,859.39 करोड़ रुपए बढ़कर 5.97 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

 

Add Zee Business as a Preferred Source

पिछले हफ्ते के टॉप गेनर

कंपनी मार्केट कैप में गिरावट (करोड़ रुपए में)  

कुल मार्केट कैप (लाख करोड़ रुपए में)

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹19,351.44 ₹18.45
भारतीय एयरटेल ₹12,031.45 ₹10.80
इन्फोसिस ₹850.32 ₹6.00

रिलायंस इंडस्ट्री की बाजार हैसियत में गिरावट

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19,351.44 करोड़ रुपए घटकर 18.45 लाख करोड़ रुपए रह गया है. भारतीय एयरटेल का मार्केट कैप 12,031.45 करोड़ रुपए घटकर 10.80 लाख करोड़ रुपए हो गया.

रिलायंस इंडस्ट्री सबसे मूल्यवान कंपनी

    • इन्फोसिस का मार्केट कैप 850.32 करोड़ रुपए घटकर 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है.

 

    • देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही. इसके बाद HDFC बैंक, भारतीय एयरटेल, टीसीएस, ICICI बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीर और LIC का स्थान रहा है.

 

पिछले हफ्ते के टॉप लूजर

कंपनी मार्केट कैप में गिरावट (करोड़ रुपए में)  

कुल मार्केट कैप (लाख करोड़ रुपए में)

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹19,351.44 ₹18.45
भारतीय एयरटेल ₹12,031.45 ₹10.80
इन्फोसिस ₹850.32 ₹6.00

कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे

आपको बता दें कि आने वाले हफ्ते से जुलाई-सितंबर अवधि के तिमाही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. 9 अक्टूबर को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा एलेक्सी की ओर से सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान प्रस्तावित है. बीते हफ्ते लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का रुझान देखा गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,124 अंक या 2.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,503 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 317 अंक या 1.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,787 पर बंद हुआ.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

सवाल: पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा?

जवाब: टॉप 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप कुल मिलाकर 74,573.63 करोड़ रुपए बढ़ गया, जबकि तीन कंपनियों को नुकसान हुआ.

सवाल: सबसे ज्यादा फायदा किस कंपनी को हुआ?

जवाब: सबसे ज्यादा फायदा HDFC बैंक को हुआ, जिसका मार्केट कैप 30,106.28 करोड़ रुपए बढ़ गया.

सवाल: किन बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई?

जवाब: रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल और इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई.

सवाल: भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी है?

जवाब: रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, जिसके बाद HDFC बैंक और भारतीय एयरटेल का स्थान है.

सवाल: क्या सिर्फ बड़ी कंपनियों के शेयरों में ही तेजी थी?

जवाब: नहीं, लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 2% तक की अच्छी खरीदारी और तेजी देखी गई.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top