Last Updated on October 5, 2025 11:59, AM by Khushi Verma
अगला हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. निवेशकों की नजरें दूसरी तिमाही के नतीजों, अमेरिकी सरकार के शटडाउन और ग्लोबल आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रहेंगी. ये सब बाजार की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे
जुलाई-सितंबर की तिमाही के नतीजे अगले हफ्ते से आने शुरू होंगे. 9 अक्टूबर को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा एलेक्सी अपनी सितंबर तिमाही की रिपोर्ट जारी करेंगे. इन नतीजों से निवेशकों को कंपनियों के प्रॉफिट, रेवेन्यू और आगे की योजना का अंदाजा मिलेगा.
आईपीओ मार्केट में हलचल
आईपीओ मार्केट भी इस दौरान काफी एक्टिव रहने वाला है. टाटा कैपिटल का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है. वहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को लेकर आने वाली नई अपडेट्स बाजार की दिशा तय कर सकती हैं. बड़े और मिडकैप कंपनियों के आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश करेंगे.
अमेरिकी एफओएमसी मिनट्स
अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के मिनट्स भी जारी होंगे. ये मिनट्स 16-17 सितंबर की बैठक का पूरा ब्यौरा दिखाते हैं, जिसमें ब्याज दरों और आर्थिक नीति से जुड़े फैसले शामिल होते हैं. निवेशक इसे बड़ी नजरे से देखेंगे क्योंकि अमेरिका की मौद्रिक नीति का असर ग्लोबल मार्केट पर सीधे पड़ता है.
अमेरिकी सरकार का शटडाउन
अमेरिकी सरकार के शटडाउन पर भी दुनिया की नजरें टिकी हैं. डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच फंडिंग प्रस्ताव को लेकर टकराव के कारण शटडाउन अगले हफ्ते तक जारी रह सकता है. इससे ग्लोबल निवेशकों की चिंता बढ़ सकती है और भारतीय शेयर बाजार पर भी असर पड़ सकता है.
पिछला हफ्ता रहा पॉजिटिव
पिछला हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी पॉजिटिव रहा. निफ्टी 239 अंक या 0.97% की तेजी के साथ 24,894 पर और सेंसेक्स 780 अंक या 0.97% की बढ़त के साथ 81,207 पर बंद हुआ. इस दौरान पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, प्राइवेट बैंक और पीएसई सेक्टर में मजबूत खरीदारी देखने को मिली.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,124 अंक या 2.00% की बढ़त के साथ 57,503 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 317 अंक या 1.81% की मजबूती के साथ 17,787 पर बंद हुआ. यह दर्शाता है कि निवेशक सभी कैप के शेयरों में भरोसा दिखा रहे हैं.
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाला हफ्ता बाजार के लिए काफी अहम है. अगर तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुसार आए और अमेरिकी शटडाउन जैसी स्थिति स्थिर रही, तो बाजार में तेजी बनी रह सकती है. वहीं, किसी भी नकारात्मक खबर से बाजार अस्थिर हो सकता है.
निवेशकों के लिए सलाह
निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने पोर्टफोलियो को ध्यान से मैनेज करें और केवल भरोसेमंद कंपनियों और सेक्टर में ही निवेश करें. साथ ही, आईपीओ में हिस्सा लेने से पहले पूरी जानकारी और संभावित जोखिमों का मूल्यांकन करना जरूरी है.
कुल मिलाकर, भारतीय शेयर बाजार अगले हफ्ते काफी एक्टिव रहेगा. तिमाही नतीजे, ग्लोबल आर्थिक संकेतक और अमेरिकी शटडाउन जैसी घटनाएं बाजार की दिशा तय करेंगी. निवेशक सतर्क रहकर सही मौके पर निवेश कर सकते हैं.
खबर से जुड़े FAQs
अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार पर कौन से मुख्य कारक असर डालेंगे?
तिमाही नतीजे, अमेरिकी शटडाउन और एफओएमसी मिनट्स.
टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ कब खुल रहे हैं?
अगले हफ्ते खुलेंगे.
एफओएमसी मिनट्स क्यों महत्वपूर्ण हैं?
ये अमेरिकी ब्याज दर और आर्थिक नीति का पूरा ब्यौरा देते हैं.
पिछला हफ्ता बाजार का प्रदर्शन कैसा रहा?
निफ्टी 0.97% और सेंसेक्स 0.97% की तेजी के साथ बंद हुआ.
निवेशकों को इस हफ्ते क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
केवल भरोसेमंद कंपनियों में निवेश करें और आईपीओ में जोखिम समझें.
