Uncategorized

Multibagger Stocks: 100 रुपये से कम के ‘रॉकेट’… 6 महीने में 263% तक का धमाकेदार रिटर्न, इन 4 शेयरों ने किया मालामाल

Multibagger Stocks: 100 रुपये से कम के ‘रॉकेट’… 6 महीने में 263% तक का धमाकेदार रिटर्न, इन 4 शेयरों ने किया मालामाल

Last Updated on October 4, 2025 9:01, AM by Khushi Verma

पिछले छह महीनों में 100 रुपये से कम के चार स्मॉल-कैप शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें Spice Lounge Food Works ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 263% का रिटर्न दिया, जो 10.98 रुपये से बढ़कर 39.94 रुपये हो गया। बाकी तीन शेयरों ने भी निवेशकों की संपत्ति को दोगुना कर दिया है।

नई दिल्‍ली: पिछले छह महीनों में 100 रुपये से कम कीमत वाले कुछ स्मॉल-कैप शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। फूड-टेक सर्विसेज, फाइनेंस, स्टील और पर्यटन से जुड़े कर्ज जैसे कई क्षेत्रों में इन शेयरों ने ट्रिपल डिजिट में बढ़ोतरी दर्ज की है। इनमें स्‍पाइस लॉन्‍ज फूड वर्क्‍स , हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन, जायसवाल नेको इंडस्‍ट्रीज और टूरिज्‍म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं। इन चार शेयरों ने इस दौरान 107 फीसदी से 263 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है।स्‍पाइस लॉन्‍ज फूड वर्क्‍स लिमिटेड इन शेयरों में सबसे आगे रहा है। यह शेयर बीएसई पर 10.98 रुपये से बढ़कर 39.94 रुपये पर पहुंच गया। इसने छह महीने में लगभग 263 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह शेयर 1.98 फीसदी टूटकर 39.15 रुपये पर बंद हुआ। इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,729 करोड़ रुपये है। यह कंपनी फूड-टेक सेवाएं और समाधान देती है।

HFCL ने द‍िया 206% र‍िटर्न

हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HFCL) का शेयर भी बहुत तेजी से बढ़ा है। यह 27.67 रुपये से बढ़कर 84.74 रुपये हो गया है। इसने निवेशकों को 206 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार के सत्र में यह शेयर 4.99 फीसदी के अपर सर्किट पर 84.74 रुपये पर बंद हुआ। इस कंपनी का मार्केट कैप 1,564 करोड़ रुपये है।

जायसवाल नेको इंडस्‍ट्रीज (JNIL) स्टील बनाने वाली कंपनी है। इसी अवधि में इसका शेयर 33.37 रुपये से बढ़कर 69.17 रुपये हो गया। यह 107 फीसदी की बढ़ोतरी है। शुक्रवार को यह शेयर 4.50 फीसदी बढ़कर 72.28 रुपये पर था। इसका मार्केट वैल्यू 7,018 करोड़ रुपये है। यह कंपनी पिग आयरन, स्पंज आयरन, पेलेट्स, अलॉय स्टील और आयरन व स्टील कास्टिंग बनाती और सप्लाई करती है।

TFCI ने भी दोगुना कर द‍िया न‍िवेशकों का पैसा

टूरिज्‍मड फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (TFCI) ने भी निवेशकों की दौलत दोगुनी कर दी है। छह महीनों में यह शेयर 35.33 रुपये से बढ़कर 73.69 रुपये पर पहुंच गया। यह 108 फीसदी की बढ़ोतरी है। शुक्रवार को यह शेयर 0.35 फीसदी बढ़कर 73.95 रुपये पर था। इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 3,423 करोड़ रुपये है। TFCI पर्यटन, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, सोशल इन्‍फ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी और लॉजिस्टिक्स जैसे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है। यह एनबीएफसी और कॉर्पोरेट्स को भी सिक्‍योर्ड लोन देती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top