Company

DMart के रेवेन्यू में 15% का तगड़ा उछाल, बढ़ गई स्टोर्स की संख्या भी, चेक करें सितंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े

DMart के रेवेन्यू में 15% का तगड़ा उछाल, बढ़ गई स्टोर्स की संख्या भी, चेक करें सितंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े

Last Updated on October 4, 2025 9:56, AM by Khushi Verma

DMart Business Update: इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के लिए बेहतर रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.43% उछलकर ₹16,218.79 करोड़ पर पहुंच गया और स्टोर्स की संख्या भी बढ़कर 432 पर पहुंच गई। हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर डीमार्ट की पैरेंट कंपनी ने 3 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के स्टैंडएलोन बिजनेस अपडेट जारी किए। अब इसका असर अगले कारोबारी दिन यानी कि 6 अक्टूबर को जब स्टॉक मार्केट को खुलेगा तो शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी कि 3 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 0.71% की गिरावट के साथ ₹4417.55 पर बंद हुए थे।

DMart (Avenue Supermarts) Business Update: खास बातें

सितंबर तिमाही में डीमार्ट के रिटेल चेन स्टोर चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स को ऑपरेशंस से ₹16,218.79 करोड़ का स्टैंडएलोन रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी के बिजनेस अपडेट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹14,050.32 था। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹12,307.72 करोड़ और वित्त वर्ष 2023 में ₹10,384.66 करोड़ का स्टैंडएलोन ऑपरेशंस रेवेन्यू हासिल हुआ था। कंपनी का कहना है कि अभी सितंबर 2025 तिमाही के स्टैंडएलोन रेवेन्यू का स्टैटुअरी ऑडिटर्स लिमिटेड रिव्यू करेंगे। अब स्टोर्स की बात करें तो सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक डीमार्ट के 432 स्टोर्स चल रहे हैं। इसमें नवी मुंबई क संपदा में स्थित एक स्टोर भी शामिल है जो रीकंस्ट्रक्शन के चलते फिलहाल ग्राहकों के लिए बंद है।

कैसी थी डीमार्ट की पहली तिमाही?

अब बात करते हैं कि डीमार्ट के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही कैसी रही। डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स को जून 2025 तिमाही में ₹15,932.12 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 16.2% अधिक रहा। जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में डीमार्ट के 424 स्टोर्स चल रहे थे। इसके नेटवर्क में नेट 6 नए स्टोर्स जुड़े थे जिसमें से एक तो आगरा में खुला था जो गाजियाबाद में इसकी एंट्री के बाद से यूपी में पहला बड़ा विस्तार रही।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को ₹5011.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह पांच महीने से भी कम समय में 33.40% फिसलकर 3 मार्च 2025 को ₹3337.10 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे खरीदारी, 10 ने होल्ड और 11 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹6408 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹3100 है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top