Uncategorized

₹9 से सस्ते शेयर वाली टेलीकॉम कंपनी पर बड़ी खबर! मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव, फोकस में रहेगा स्टॉक

₹9 से सस्ते शेयर वाली टेलीकॉम कंपनी पर बड़ी खबर! मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव, फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on October 4, 2025 17:21, PM by Pawan

 

Vodafone Idea Share Price: BSE 500 में शामिल टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) पर बड़ी खबर है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. IDEA ने तेजस मेहता को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिशियल (CFO) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 6 अक्टूबर से प्रभावी होगी. मेहता इससे पहले Mondelez India में फाइनेंस चीफ के रूप में कार्यरत थे. वह Murthy Gvas की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 5 अक्टूबर को खत्म हो रहा है. वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को 3.52 फीसदी की बढ़त के साथ 8.83 रुपए पर बंद हुआ.

मेहता के पास देश और व‍िदेशी बाजार का 25 साल से ज्‍यादा का एक्‍सपीर‍ियंस है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि उन्होंने क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्रों का निर्माण, व्यापार प्रोसेस को मजबूत करने और ग्‍लोबल पहल में योगदान दिया है.

कौन हैं वोडाफोन आइडिया के नए CFO तेजस मेहता?

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) तेजस मेहता ने मारीको इंडस्ट्रीज से कर‍ियर शुरू क‍िया है और 2002 में मोनडेलीज में ट्रेजरी मैनेजर के रूप में शामिल हुए. कंपनी की तरफ से क‍िये गए ऐलान के बाद वोडाफोन के शेयर में तेजी देखी गई.

Add Zee Business as a Preferred Source

 

20 साल तक मेहता ने लंदन में ग्रुप फाइनेंस कंट्रोलर, थाईलैंड में फाइनेंस डायरेक्टर, तुर्की में CFO और एशिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका के सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे पद संभाले. इसके बाद साल 2022 में वह भारत लौट आए. अगस्त में अक्षय मूंदड़ा के कार्यकाल खत्म होने पर अभिजीत किशोर ने CEO की जिम्मेदारी ली थी. अब मेहता के आने से कंपनी की फाइनेंश‍ियल स्‍ट्रेटजी को नई द‍िशा म‍िलने की उम्‍मीद है.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन

Vodafone Idea के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 10.48 रुपए और लो लेवल 6.12 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप चढ़कर 95,666.90 करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में शेयर 10% और 2 हफ्ते में 5% से ज्यादा बढ़ चुका है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर में 34% और 3 महीने में 18% तक की तेजी आई है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 10% और 2 साल में 26% से ज्यादा गिरा है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQs

Q1: Vodafone Idea में नया CFO कौन बना है?

तेजस मेहता को वोडाफोन आइडिया का नया CFO नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 6 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी.

Q2: तेजस मेहता किसकी जगह CFO बने हैं?

जस मेहता, Murthy Gvas की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 5 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है.

Q3: तेजस मेहता का अब तक का अनुभव क्या है?

तेजस मेहता के पास 25 साल से ज्यादा का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अनुभव है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top