Auto

सितंबर 2025 में किआ की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 22,700 यूनिट्स कारें बिकीं

सितंबर 2025 में किआ की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 22,700 यूनिट्स कारें बिकीं

Last Updated on October 4, 2025 20:11, PM by Pawan

Kia India ने सितंबर महीने में गाड़ियों की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी की। कंपनी ने गत महीने में कुल 22,700 गाड़ियां बेचीं, जो कि यह अगस्त 2025 के मुकाबले 15.8 फीसदी ज्यादा है। वहीं, इस साल किआ ने अब तक 2,06,582 गाड़ियां बेची हैं। जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.2 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि जीएसटी में हुई कटौती और फेस्टिवल सीजन की शुरुआत की वजह से किआ की कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, अक्टूबर में भी तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि दिवाली आने वाली है।

किआ कारों की त्योहारी सीजन में बढ़ी सेल

आपको बता दें कि किआ की लोकप्रिय कारों में भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट की सोनट, सिरॉस और सेल्टॉस शामिल हैं, वहीं एमपीवी सेगमेंट में कैरेन्स और कैरेन्स क्लाविस प्रमुख हैं। इलेक्ट्रिक कारों की लाइनअप में कैरेन्स क्लाविस ईवी, किआ ईवी6 और किआ ईवी9 शामिल हैं। पिछले महीने इन सभी गाड़ियों की कुल बिक्री 22,700 यूनिट रही, जो अगस्त में 19,608 यूनिट के मुकाबले लगभग 16% अधिक है। इसके अलावा, किआ ने सितंबर में 2,606 गाड़ियां विदेशी बाजार में भी एक्सपोर्ट कीं।

किआ की बड़ी उपलब्धि

यहां बता दें कि इस साल किआ की कुल बिक्री में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। 2025 में अब तक कंपनी ने कुल 2,06,582 गाड़ियां बेची हैं, जबकि पिछले साल सितंबर तक यह संख्या 1,92,690 थी। यानी इस साल अब तक बिक्री में 7.2% की वार्षिक बढ़त हुई है। यह किआ इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और कंपनी लगातार भारतीय बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए रख रही है।

जीएसटी दर कम होने से ग्राहकों को मिला लाभ

बीते 22 सितंबर से भारत में 4 मीटर से छोटी कारों और अन्य सेगमेंट की गाड़ियों पर जीएसटी घटने के बाद किआ की सोनेट, सिरॉस और अन्य मॉडल्स की कीमतों में कमी आ गई है। इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा सोनेट और सिरॉस खरीदने वाले ग्राहकों को हो रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने फेस्टिव ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिससे किआ की कारें खरीदना और भी आसान और किफायती हो गया है। नई तकनीक, बेहतरीन फीचर्स और आराम के साथ किआ की कारें अब ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन गई हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top