Uncategorized

सालभर से टूट रहा है ये कंस्ट्रक्शन स्टॉक, अब ₹1,309 करोड़ के 2 बड़े ऑर्डर से शेयर में हलचल तय | Zee Business

सालभर से टूट रहा है ये कंस्ट्रक्शन स्टॉक, अब ₹1,309 करोड़ के 2 बड़े ऑर्डर से शेयर में हलचल तय | Zee Business

Last Updated on October 4, 2025 10:55, AM by Khushi Verma

 

Ceigall India Order: स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी Ceigall India ने विजय दशमी के बाद बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने बताया है कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन को. लिमिटेड से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने ऑर्डर मिलने की जानकारी शुक्रवार (3 अक्टूबर) को बाजार बंद होने के बाद दी है. ऐसे में सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में हलचल दिख सकता है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में Ceigall India का शेयर 1.27% की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

रेगुलेटरी फाइलिंग में Ceigall India Ltd ने कहा कि उसे महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना (MSKVY) 2.0 के तहत दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. इन ऑर्डर्स की कुल वैल्यू 1,309.16 करोड़ रुपए हैं.

Ceigall India को कितने ऑर्डर मिले?

पहला ऑर्डर- कंपनी को पहला ऑर्डर महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना (MSKVY) 2.0 के तहत 190 मेगावाट (AC) की सोलर फोटोवोल्टिक परियोजनाएं विकसित करने का लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है. यह सोलर प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के 4 जिलों में फैला होगा.

Add Zee Business as a Preferred Source

 

परियोजना की ईपीसी लागत ₹712.16 करोड़ (GST सहित) होगी. Ceigall इन प्लांट्स को निर्मित, संचालित और बनाए रखेगा, और इसके तहत MSEDCL के साथ 25 साल की पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर बिजली की आपूर्ति करेगा. इन सोलर प्रोजेक्ट्स को 18 महीनों के भीतर पूरा करना होगा. इसके बाद 25 वर्षों तक संचालन और रखरखाव Ceigall के जिम्मे होगा.

दूसरा ऑर्डर- Ceigall India को  MSEDCL से मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना (MSKVY) 2.0 के तहत 147 MW (AC) सोलर फोटोवोल्टिक परियोजनाएं विकसित करने का लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है. यह सोलर प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के 2  जिलों में फैला होगा.

परियोजना की ईपीसी लागत ₹₹597 करोड़ होगी. Ceigall इन प्लांट्स को निर्मित, संचालित और बनाए रखेगा, और इसके तहत MSEDCL के साथ 25 साल की पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर बिजली की आपूर्ति करेगा. इन सोलर प्रोजेक्ट्स को 18 महीनों के भीतर पूरा करना होगा. इसके बाद 25 वर्षों तक संचालन और रखरखाव Ceigall के जिम्मे होगा

ग्रीन एनर्जी की दिशा में कदम

इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ, Ceigall ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपने विविधीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र सरकार की सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली योजना MSKVY 2.0 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कृषि उपभोक्ताओं को सस्ती और स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह ऑर्डर किसी भी संबद्ध पक्ष लेनदेन के तहत नहीं आता.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन

Ceigall India का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में 1.27% गिरकर 260.65  रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 397.95 रुपए और 52 वीक लो 229 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 24.51% तक टूट चुका है. सालभर में 33.20% तक गिरावट आ चुकी है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. Ceigall India को कौन से नए ऑर्डर मिले हैं?

Ceigall India को MSEDCL से मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना 2.0 के तहत दो सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर मिले हैं.

Q2. इन दोनों ऑर्डर्स की कुल वैल्यू कितनी है?

दोनों ऑर्डर्स की कुल EPC लागत लगभग ₹1,309.16 करोड़ है.

Q3. पहला ऑर्डर क्या है और इसकी लागत कितनी है?

पहला ऑर्डर 190 MW सोलर फोटोवोल्टिक परियोजनाओं का है, जिसकी लागत ₹712.16 करोड़ है.

Q4. दूसरा ऑर्डर क्या है और इसकी लागत कितनी है?

दूसरा ऑर्डर 147 MW सोलर प्रोजेक्ट्स का है, जिसकी EPC लागत ₹597 करोड़ है.

Q5. इन परियोजनाओं को कब तक पूरा किया जाएगा?

दोनों प्रोजेक्ट्स को 18 महीनों के भीतर पूरा किया जाना ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top