Uncategorized

चांदी ने तोड़ दिए अभी तक के सभी रिकॉर्ड, MCX पर भाव ₹1,46,975 के पार, ग्लोबल मार्केट में $48 पार

चांदी ने तोड़ दिए अभी तक के सभी रिकॉर्ड, MCX पर भाव ₹1,46,975 के पार, ग्लोबल मार्केट में  पार

Last Updated on October 4, 2025 1:34, AM by Pawan

MCX Silver Prices: कमोडिटी मार्केट में चांदी ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है. घरेलू वायदा बाजार MCX पर चांदी ने अब तक के अपने सर्वोच्च भाव को छू लिया है. चांदी की कीमतें 1,46,975 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गईं है. घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी चांदी की चमक लगातार बनी हुई है. यहां पर कीमतें 48 डॉलर प्रति औंस के अहम स्तर को पार कर गई है. आपको बता दें कि हाल ही में चांदी ₹1,45,715 के ऑल-टाइम हाई तक पहुंची थी.

0.91% की बढ़त

शुक्रवार, 3 अक्टूबर को बाजार बंद होने तक, MCX पर 5 दिसंबर 2025 वायदा अनुबंध वाली चांदी 1,46,041 पर बंद हुई, जिसमें 0.91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

दूसरे धातुओं में तेजी का रुख

    • चांदी के साथ-साथ दूसरे धातुओं में तेजी का रुख रहा है. सोना 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 1,18,165 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

 

    • कॉपर में 3.50 फीसदी और जिंक में 1.48 फीसदी का शानदार उछाल देखा गया है.

 

    • मुख्य MCX iCOMDEX कम्पोजिट इंडेक्स 0.63 फीसदी के साथ 18221.72 पर बंद हुआ. ये बाजार में चौतरफा मजबूती का संकेत है.

 

बुलियन इंडेक्स में 0.48% की तेजी

MCX iCOMDEX बुलियन इंडेक्स 0.48 फीसदी चढ़ा है, वहीं MCX iCOMDEX बेस मेटल इंडेक्स में 1.81 फीसदी का शानदार उछाल दर्ज कया गया है.

सिल्वर इंडेक्स में 0.61% की बढ़त

    • MCX iCOMDEX सिल्वर इंडेक्स दिन में 18444.19 के रिकॉर्ड हाई को छूने के बाद 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 18161.20 पर बंद हुआ.

 

    • MCX iCOMDEX एनर्जी इंडेक्स 1.17 फीसदी की गिरावट आई है, जिसमें क्रूड ऑयल में 0.91 फीसदी और नेचुरल गैस 3.18 फीसदी टूटकर बंद हुए.

 

इंटरनेशनल मार्केट में आई गिरावट

गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई थी. शुरुआती सेशन में रिकॉर्ड हाई छूने के बाद इसमें दबाव आ गया. दूसरी तरफ भारत में बढ़ते दामों के बावजूद सितंबर में सोने और चांदी के इंपोर्ट रिकॉर्ड हाई पर रहे हैं. आपको बता दें कि सोना पिछले चार लगातार दिवाली से दिवाली की साइकिल में शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न दे चुका है. इसने पिछले आठ सालों में से सात बार इक्विटी से आउटपरफॉर्म किया है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top