Markets

Stocks To Buy: इन 6 डिफेंस शेयरों में आ सकती है 58% तक की तेजी, गोल्डमैन सैक्स ने लगाया दांव

Stocks To Buy: इन 6 डिफेंस शेयरों में आ सकती है 58% तक की तेजी, गोल्डमैन सैक्स ने लगाया दांव

Last Updated on October 3, 2025 11:31, AM by Khushi Verma

Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) भारत के एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की 8 कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी है। शुक्रवार 3 अक्टूबर को जारी इस रिपोर्ट में, ब्रोकरेज ने इनमें से 6 कंपनियों के शेयरों को ‘Buy (खरीदने)’ की सलाह दी है। वहीं एक कंपनी के शेयर को इसने ‘न्यूट्रल’ और एक को ‘Sell (बेचनें)’ की सलाह दी है।

गोल्डमैन सैक्स ने जिन कंपनियों को Buy रेटिंग दी है, उनमें सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries), पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries), एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave), डेटा पैटर्न्स (Data Patterns), आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है इन शेयरों में निवेशकों को 12% से लेकर 58% तक का रिटर्न मिल सकता है।

हालांकि दूसरी ओर इसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसमें मौजूदा स्तर से केवल 9% तक की तेजी का अनुमान जताया है। वहीं भारत डायनेमिक्स (BDL) को इसने ‘Sell’ यानी बेचने की सलाह दी है और इसमें मौजूदा स्तर से 11 प्रतिशत तक के गिरावट का अनुमान जताया है।

शेयर

रेटिंग टारगेट प्राइस (₹) तेजी की संभावना (%)
सोलर इंडस्ट्रीज खरीदें 18,215 36%
PTC इंडस्ट्रीज खरीदें 24,725 58%
एस्ट्रा माइक्रोवेव खरीदें 1,455 45%
डेटा पैटर्न्स खरीदें 3,640 38%
आजाद इंजीनियरिंग खरीदें 2,055 28%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें 455 12%
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स न्यूट्रल 5,255 9%
भारत डायनेमिक्स बेचें 1,375 -11%

 

इन 3 थीम से डिफेंस शेयरों को मिलेगा सपोर्ट

गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में तीन बड़े थीम बताए हैं, जिनसे इन स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है:

1. डिफेंस मार्केट का विस्तार: आने वाले 20 साल में भारत का डिफेंस मार्केट FY25 की तुलना में 6 गुना से ज्यादा बढ़कर 10 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है।

2. टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता: खासतौर पर टेक्नोलॉजी पिरामिड के निचले स्तर पर।

3. डिफेंस एक्सपोर्ट्स में तेजी: सरकार ने FY29 तक डिफेंस एक्सपोर्ट्स को ₹50,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वित्त वर्ष में 23,600 करोड़ रुपये रहा था।

प्राइवेट डिफेंस शेयरों पर अधिक बुलिश

गोल्डमैन सैक्स ने आगे कहा कि वह सरकारी कंपनियों की तुलना में प्राइवेट सेक्टर की डिफेंस कंपनियों को लेकर अधिक पॉजिटिव है। ब्रोकरेज ने कहा कि हाल ही में जारी ‘टेक्नोलॉजी पर्स्पेक्टिव एंड कैपबिलिटी रोडमैप (TPCR) 2025’ नई तकनीकों पर फोकस करता है, जिसमें प्राइवेट कंपनियां बेहतर स्थिति में हैं।

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर की डिफेंस कंपनियों की प्रति शेयर आय (EPS) 32% CAGR रहने की उम्मीद है। वहीं PSU डिफेंस कंपनियों के लिए यह केवल 13% रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि ग्लोबल स्तर पर डिफेंस खर्च में इजाफे से भी प्राइवेट कंपनियां अधिक लाभान्वित हो सकती हैं।

शेयरों का हाल

पिछले एक महीने में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 5.3% बढ़ा है। इसमें MTAR Tech के शेयर ने सबसे बेहतर परफॉर्म किया है, जिसमें 30% से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, Astra Microwave और Solar Industries, जिन पर गोल्डमैन ने Buy की सलाह दी है, पिछले एक महीने में 5% से ज्यादा गिरे हैं।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top