Last Updated on October 3, 2025 8:08, AM by Pawan
गांधी जयंती और दशहरा के उपलक्ष में बीते गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार बंद थे। इसके पहले बुधवार को काफी उत्साह देखने को मिला था। शेयर बाजार आठ दिनों की लगातार गिरावट से उबरने में सफल रहा था। रेपो दर को स्थिर रखने और ग्रोथ अनुमान बढ़ाने के रिजर्व बैंक के कदम से ऐसा हुआ था। सेंसेक्स 716 अंक उछला था। जबकि निफ्टी में 225 अंकों की तेजी आई थी। मौद्रिक घोषणा के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के रुझान और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी स्थानीय निवेशकों की धारणा को मजबूती दी थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 715.69 अंक यानी 0.89 फीसदी उछलकर 80,983.31 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 800.81 अंक बढ़कर 81,068.43 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 225.20 अंक यानी 0.92 फीसदी चढ़कर 24,836.30 अंक पर पहुंचा था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Sun TV, Netweb Technologies, Tata Motors, Pfizer, HUDCO, Jaro Institute, AIA Engineering और Escorts Kubota हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Bharti Airtel, ITC, Man Industries, Jaro Institute, KPIT Technologies, Prime Focus, Hitachi Energy India, JSW Holdings, Godfrey Phillips और Usha Martin के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
