Uncategorized

Stock Market Today: शटडाउन के बावजूद रिकॉर्ड हाई पर US Markets, Gift Nifty 40 अंक नीचे- जानें आज के ट्रिगर

Stock Market Today: शटडाउन के बावजूद रिकॉर्ड हाई पर US Markets, Gift Nifty 40 अंक नीचे- जानें आज के ट्रिगर

Last Updated on October 3, 2025 8:07, AM by Pawan

 

Stock Market Today: आज 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में हफ्ते का आखिरी ट्रेडिंग सेशन है. इस मौके पर ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी है. शटडाउन की आशंका के बावजूद वॉल स्ट्रीट ने लगातार पांचवें दिन मजबूती दिखाई. डाओ जोंस पिछले दो दिनों में करीब 125 अंकों की बढ़त के साथ नए शिखर पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 180 अंकों की उछाल लेकर ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा और एसएंडपी भी लाइफ हाई पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 24,950 के आसपास सपाट कारोबार करता दिख रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स में हल्की सुस्ती है. जापान का निक्केई इंडेक्स 600 अंकों की बड़ी छलांग लगाकर मजबूती दिखा रहा है.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

 

शटडाउन के बावजूद रिकॉर्ड ऊंचाई पर अमेरिकी बाजार

सोना Life High से फिसला, चांदी की चमक भी फीकी

क्रूड 4 महीने के निचले स्तर पर $64 के पास

LME कॉपर 16 महीने, जिंक 10 महीने की ऊंचाई पर

FIIs: नेट बिकवाली `2040 Cr, DIIs 27 दिनों से खरीदार

सितंबर में Maruti और Hero की अच्छी बिक्री

Sammaan Cap में 43.5% हिस्सा खरीदेगी IHC

Trualt Bio और Jinkushal लिस्ट होंगी

कमोडिटी बाजार में भी हलचल तेज रही. सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3,920 डॉलर का लाइफ हाई छूने के बाद 40 डॉलर कमजोर हुआ, जबकि चांदी 2 फीसदी फिसली. घरेलू बाजार में बुधवार को गोल्ड 1,18,444 रुपये और सिल्वर 1,45,715 रुपये के स्तर तक पहुंचकर ऑल-टाइम हाई बना चुके हैं. दूसरी ओर, कच्चे तेल की कीमतों में दो दिन में करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4 महीने के निचले स्तर 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया. बेस मेटल्स में मजबूती दिखी, जहां एलएमई कॉपर 16 महीने और जिंक 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया.

निवेशकों के फंड फ्लो में भी दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला. बुधवार को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2,040 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की. इसके बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) का भरोसा कायम रहा और उन्होंने लगातार 27वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए करीब 2,900 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ऑटो सेक्टर से भी अहम अपडेट आए हैं. सितंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री 2.7 फीसदी बढ़कर उम्मीद के मुताबिक रही. हीरो मोटोकॉर्प ने 8 फीसदी की बढ़त के साथ अनुमान से बेहतर बिक्री दर्ज की, जबकि टीवीएस मोटर ने 12 फीसदी ग्रोथ के बावजूद उम्मीद से कम गाड़ियां बेचीं.

इसी बीच, कॉर्पोरेट डील्स में बड़ी खबर सामने आई है. अबु धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग्स कंपनी (IHC) ने सम्मान कैपिटल में 43.5 फीसदी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. यह डील 8,850 करोड़ रुपये में 139 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगी. साथ ही कंपनी ओपन ऑफर भी लेकर आएगी.

कुल मिलाकर, ग्लोबल बाजारों से संकेत सकारात्मक हैं, हालांकि कमोडिटीज़ में उतार-चढ़ाव और एफआईआई की बिकवाली पर बाजार की नजर रहेगी. घरेलू स्तर पर ऑटो सेल्स का प्रदर्शन और बड़ी कॉर्पोरेट डील आज निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर सकती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top