Uncategorized

Marico Q2 Updates: GST कट, फेस्टिव सीजन और रूरल डिमांड से कंपनी को उम्मीद, जानें कैसा रहा बिजनेस

Marico Q2 Updates: GST कट, फेस्टिव सीजन और रूरल डिमांड से कंपनी को उम्मीद, जानें कैसा रहा बिजनेस

Last Updated on October 3, 2025 18:55, PM by Pawan

Marico Q2 Updates: एफएमसीजी दिग्गज मैरिको (Marico) ने सितंबर तिमाही (Q2) के लिए अपने बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं. कंपनी को उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीजन और मैक्रो-इकोनॉमिक फैक्टर्स में सुधार से ग्रामीण मांग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सेंटीमेंट में और सुधार हो सकता है.

कंपनी के मुताबिक, दूसरी तिमाही के दौरान सेक्टर की डिमांड में स्थिरता बनी रही. भारत में कारोबार जुलाई और अगस्त में स्थिर गति से आगे बढ़ा. भारत में Q2 में वॉल्यूम ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है. कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट पैराशूट तेल का वॉल्यूम लो सिंगल डिजिट के करीब रहा. फूड और प्रीमियम पर्सनल केयर सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ बरकरार रही.

अंतरराष्ट्रीय कारोबार में करेंसी कन्स्टेंट (CC) ग्रोथ 20% के करीब रहने की संभावना है. इसमें बांग्लादेश और MENA (मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका) कारोबार ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 30% रह सकती है. हालांकि, सालाना आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ में थोड़ी धीमापन संभव है.

 

मैरिको को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन, महंगाई में कमी, बेहतर मॉनसून और सरकार की नीतियों से सेंटीमेंट को सपोर्ट मिलेगा. इससे FMCG सेक्टर में मांग और ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी ने यह भी बताया कि GST रिफॉर्म्स और GST रेट रेशनलाइजेशन से भारत के लगभग 30% कारोबार को लाभ मिलेगा और ग्राहकों को GST रेट कट का फायदा भी पहुंचाया गया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top