Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मजबूती, 4 महीने के निचले स्तर पहुंचा क्रूड

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मजबूती, 4 महीने के निचले स्तर पहुंचा क्रूड

Last Updated on October 3, 2025 9:48, AM by Khushi Verma

Global Market: एशिया बाजारों में मजबूत कामकाज हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई करीब डेढ़ परसेंट ऊपर है। इधर शटडाउन के बाद भी शुक्रवार को US बाजारों में मजबूती दिखी, लेकिन बावजूद इसके गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कामकाज कर रहा है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.11% चढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स भी 1.01% ऊपर रहा। सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हिताची ने जिसके शेयर करीब 8% उछल गए। कंपनी ने गुरुवार देर रात घोषणा की कि वह OpenAI के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इस साझेदारी को जापान की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर माना जा रहा है।

हालांकि जापान का बेरोजगारी दर अगस्त में बढ़कर 2.6% हो गया, जो बाजार की उम्मीद (2.4%) से ऊपर रहा और पिछले महीने (2.3%) की तुलना में भी ज्यादा है। इसके बावजूद निवेशकों ने इसे बड़ी चिंता के रूप में नहीं लिया क्योंकि सर्विस सेक्टर में मजबूती बरकरार रही।

OpenAI का कमाल

संकट में अमेरिकी सरकार

अमेरिकी सरकार के शटडाउन का तीसरा दिन आज है। सिनेट में गुरुवार को कामकाज नहीं हुआ। बाजार को 2 हफ्तों तक शटडाउन की आशंका है। जॉन थूनने कहा कि सीनेट में मंगलवार तक एक और मतदान संभव है। डॉनल्ड ट्रंपबजट डायरेक्टर रसेल वॉट से मिलेंगे । डॉनल्ड ट्रंप हजारों लोगों को नौकरी से निकालेंगे । छंटनी अस्थायी होगी या स्थायी, इस पर चर्चा होगी।

सर्विस सेक्टर का सपोर्ट

S&P ग्लोबल का जापान सर्विस PMI सितंबर में बढ़कर 53.3 रहा, जो अगस्त के 53.1 से ऊपर है। इसका कारण घरेलू मांग में तेजी थी। हालांकि, एक्सपोर्ट बिजनेस कमजोर रहने से मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट और गहराई से गिरा। S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एनाबेल फिड्स के अनुसार जापान का प्राइवेट सेक्टर अभी भी ग्रोथ मोड में है, लेकिन मई के बाद से सबसे धीमी रफ्तार पर रहा।

प्रेशर में कच्चा तेल

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 4 महीने के निचले स्तर पहुंचा है । ब्रेंट में 65 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। सप्लाई बढ़ने और US GOVERMENT SHUTDOWN से दबाव बना है। 5 अक्टूबर को होने वाली OPEC+ देशों की बैठक पर अब नजर रहेगी। चीनी मांग से अब भी सहारा मिल रहा है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 60.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ45,615.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.88 फीसदी चढ़कर 26,612.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ27,036.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 3,882.78 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top