Uncategorized

सालभर से रिवर्स गियर में ये Infra Stock, अब दशहरे में मिली संजीवनी! ₹166 करोड़ की डील से शेयर में हलचल तय | Zee Business

सालभर से रिवर्स गियर में ये Infra Stock, अब दशहरे में मिली संजीवनी! ₹166 करोड़ की डील से शेयर में हलचल तय | Zee Business

Last Updated on October 3, 2025 9:49, AM by Khushi Verma

 

Ashoka Buildcon Acquisition: स्मॉलकैप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अशोका बिल्डकॉन ने विजय दशमी के दिन बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने बताया है कि उसने जावरा नायगांव टोल रोड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 166 करोड़ रुपए का निवेश कर मेजॉरिटी शेयरहोल्डिंग हासिल कर ली है. यह अधिग्रहण कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी विवा हाईवेज लिमिटेड के जरिए किया गया है. इस सौदे के बाद, JTCL में अशोका बिल्डकॉन की कुल हिस्सेदारी अब 61.17 फीसदी हो गई है. बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में अशोका बिल्डकॉन का शेयर 1.03% की तेजी के साथ बंद हुआ है.

परचेज एग्रीमेंट के तहत किया अधिग्रहण

अशोका बिल्डकॉन की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह अधिग्रहण 30 अक्टूबर 2024 को मैक्वेरी एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड और एसबीआई मैक्वेरी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ हुए सिक्युरिटीज परचेज एग्रीमेंट के तहत किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य निवेशकों को JTCL से पूरी तरह बाहर निकलने का रास्ता देना था. कंपनी ने साफ किया है कि यह कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन नहीं. निवेशक कंपनी से संबंधित पार्टी नहीं है.

क्या काम करती है JTCL

JTCL, अशोका बिल्डकॉन के मुख्य बिजनेस यानी रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हुई है. यह कंपनी मध्य प्रदेश में स्टेट हाईवे-31 के एक हिस्से के रिनोवेशन, चौड़ीकरण और संचालन का कम करती है, जिसके लिए उसे 2007 में रियायत दिया गया था. इस अधिग्रहण से अशोका बिल्डकॉन को JTCL के संचालन और मैनेजमेंट में बेहतर और तेजी से निर्णय लेने में मदद मिलेगी. कंपनी का मानना है कि हिस्सेदारी के इस इंटीग्रेशन से प्रोजेक्ट को सभी स्टेकहोल्डर्स की संतुष्टि के मुताबिक चलाया जाएगा.

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

Add Zee Business as a Preferred Source

अशोका बिल्डकॉन का शेयर बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में 1.03% या 1.90 अंकों की तेजी के साथ 186.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.04% यानी 3.76 अंक चढ़कर 188.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 319 रुपए और 52 वीक लो 159.34 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 38.49% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में 5.80% तक टूट चुका है. सालभर में 22.41% तक गिरावट आ चुकी है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सवाल: अशोका बिल्डकॉन ने किस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है?

जवाब: अशोका बिल्डकॉन ने अपनी सहायक कंपनी के जरिए जावरा नायगांव टोल रोड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (JTCL) में हिस्सेदारी खरीदी है.

सवाल: यह सौदा कितने रुपए में हुआ?

जवाब: यह सौदा लगभग ₹166.60 करोड़ में हुआ है.

सवाल: इस अधिग्रहण के बाद JTCL में अशोका बिल्डकॉन की हिस्सेदारी कितनी हो गई है?

जवाब: इस सौदे के बाद JTCL में अशोका बिल्डकॉन की कुल हिस्सेदारी (सहायक कंपनियों के माध्यम से) 61.17% हो गई है.

सवाल: JTCL कंपनी क्या काम करती है?

जवाब: JTCL मध्य प्रदेश में स्टेट हाईवे-31 के एक हिस्से का ‘बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर’ (BOT) आधार पर पुनर्निर्माण और संचालन करती है.

सवाल: अशोका बिल्डकॉन ने यह हिस्सेदारी क्यों खरीदी?

जवाब: यह हिस्सेदारी कंपनी ने अपनी होल्डिंग को मजबूत करने, बेहतर फैसले लेने और मौजूदा निवेशकों को बाहर निकलने का रास्ता प्रदान करने के लिए खरीदी है .

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top