IPO

दिल्ली की Eldeco Infra लाएगी 1000 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए

दिल्ली की Eldeco Infra लाएगी 1000 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए

Last Updated on October 3, 2025 22:08, PM by Pawan

दिल्ली की रियल एस्टेट कंपनी एल्डेको इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। कंपनी 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना चाहती है। इससे कंपनी के नेट डेट-टू-इक्विटी रेशियो में इम्प्रूवमेंट आएगा। इस इश्यू में कंपनी करीब 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी। 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा। इसमें प्रमोटर पंकज बजाज और बंदना कोहली अपने शेयर बेचेंगे।

Eldeco Infrastructure and Properties ने सेबी के पास 30 सितंबर को अपने ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए। फ्रेश इश्यू के तहत कंपनी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स की फाइलिंग से पहले प्री-आईपीओ राउंड में 160 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। एल्डेको की उत्तर भारत के रियल एस्टेट मार्केट्स में अच्छी मौजूदगी है। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसे में से 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी Eldeco Infracon Realtors के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। बाकी का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।

एल्डेको इंफ्राकॉन रियल्टर्स पर इस साल अगस्त तक 1,285.8 करोड़ रुपये का कर्ज था। कंपनी का नेट डेट और टोटल इक्विटी रेशियो 4.05 फीसदी था। एल्डेको ने अपने डीआरएचपी में कहा है, “हम डेट इक्विटी रेशियो को इम्प्रूव करना चाहते हैं। इसके लिए हम ऑपरेशनल कैश फ्लो जनरेशन पर फोकस बढ़ा रहे हैं। हम नए लॉन्चेज, सेल्स और डेवलपमेंट पोर्टफोलियो के एग्जिक्यूशन पर जोर दे रहे हैं।” कंपनी 5 करोड़ वर्ग फीट के 86 प्रोजेक्ट्स पूरा कर चुकी है।

इस साल मार्च में कंपनी के 19 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा था। इनका एरिया 72.4 लाख वर्फ फीट का था। कंपनी के 14 शहरों में 18 प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं, जिनका कुल एरिया 73.7 लाख वर्ग फीट होगा। इस साल मार्च में खत्म फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को 63.8 करोड़ का लॉस हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 10.1 करोड़ प्रॉफिट हुआ था। आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top