Last Updated on October 2, 2025 13:30, PM by Pawan
South Indian Bank ने बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए सकल अग्रिम में साल-दर-साल 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 92,287 करोड़ रुपये रही। बैंक की कुल जमा राशि में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 1,15,635 करोड़ रुपये रही।
बैंक ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान 900 करोड़ रुपये का टेक्निकल राइट-ऑफ किया था। इस एकबारगी समायोजन को छोड़कर, 30 सितंबर, 2025 तक साल-दर-साल वृद्धि 10 प्रतिशत होती।
उपरोक्त डेटा अनंतिम है और बैंक के वैधानिक लेखा परीक्षकों द्वारा सीमित समीक्षा के अधीन है। यह जानकारी बैंक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
कंपनी सचिव
