Last Updated on October 2, 2025 8:03, AM by Pawan
Market Holidays 2025: देशभर में 2 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा (विजयादशमी) के अवसर पर बाजार और बैंकों में अवकाश रहेगा. इस दिन न केवल शेयर बाजार (BSE और NSE) बंद रहेंगे बल्कि बैंकिंग सेवाएं भी देश के लगभग सभी राज्यों और शहरों में ठप रहेंगी.
शेयर बाजार 2 अक्टूबर को रहेगा बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपनी हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 2 अक्टूबर को कोई कारोबार नहीं करने का ऐलान किया है. इस दिन न तो इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी और न ही करेंसी डेरिवेटिव में कोई लेन-देन किया जाएगा. इसके अलावा NDS-RST और Tri-Party Repo सेगमेंट भी पूरे दिन बंद रहेंगे.
कमोडिटी और गोल्ड ट्रेडिंग भी रुकेगी
केवल इक्विटी ही नहीं, बल्कि कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट भी 2 अक्टूबर को बंद रहेंगे. इसका सीधा असर सोना, चांदी और अन्य धातुओं की ट्रेडिंग पर पड़ेगा. देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज MCX पूरे दिन बंद रहेगा.
इसी तरह NCDEX, यानी नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, भी इस दिन कारोबार नहीं करेगा. यानी निवेशक सुबह और शाम दोनों सत्रों में कोई ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे.
अक्टूबर और आगे के बाजार अवकाश
अक्टूबर में और भी कई त्यौहार पड़ रहे हैं, जिनके चलते बाजार बंद रहेंगे:
21 अक्टूबर 2025 – दिवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर 2025 – दिवाली बलिप्रतिपदा
5 नवंबर 2025 – प्रकाश गुरुपर्ब श्री गुरु नानक देव जयंती
25 दिसंबर 2025 – क्रिसमस
बैंक भी रहेंगे बंद
आरबीआई (RBI) की आधिकारिक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 2 अक्टूबर को देश के लगभग सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसमें शामिल हैं- आगर्तला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिलांग, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा.
इस अवकाश का कारण है गांधी जयंती, दशहरा/विजयादशमी, दुर्गा पूजा (दशैन) और श्री श्री शंकरदेव जन्मोत्सव.
आम जनता और निवेशकों के लिए असर
आम लोगों को बैंकों से जुड़े काम जैसे कैश जमा, निकासी और चेक क्लियरेंस आदि आज पूरे नहीं होंगे. निवेशक शेयर, कमोडिटी और करेंसी बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी.
2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा की डबल छुट्टी है, जिसके चलते न केवल बैंकिंग सेवाएं बल्कि शेयर बाजार और कमोडिटी एक्सचेंज भी बंद रहेंगे. अगले दिन यानी 3 अक्टूबर 2025 को बाजार फिर से सामान्य रूप से खुल जाएंगे.
